Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोबाइल, फ्रिज एलईडी टीवी सस्ते

कंप्यूटर, लैपटाप और हवाई यात्रा महँगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोबाइल, फ्रिज एलईडी टीवी सस्ते
नई दिल्ली , सोमवार, 28 फ़रवरी 2011 (16:32 IST)
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने वर्ष 2010-11 के लिए संसद में सोमवार को जो बजट पेश किया है उससे मोबाइल, एलईडी टीवी, जेवर सस्ते होंगे तो कंप्यूटर, लैपटाप हवाई यात्रा और रेडीमेड कपड़े जेब पर भारी पड़ेंगे।

विभिन्न जिंसों और सेवाओं पर सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क और सेवा करों आदि में फेर बदल किए जाने से जिन वस्तुआ के दाम कम होंगे उनमें मोबाइल, फ्रिज, कृषि मशीनरी, कागज, सीमेंट, एलईडी टीवी, बैटरी से चलने वाली गाड़ियाँ, सौर उपकरण, कीमती पत्थर, सोना और चाँदी के जेवर, सीमेंट, स्टील, कच्चा रेशम, प्रिंटर और गाड़ियों के पुर्जे शामिल हैं।

बजटीय प्रस्तावों से जिन वस्तुओं के दाम महँगे होंगे, उनमें कंप्यूटर, लैपटाप, रेडीमेड कपड़े, सीडी और हवाई यात्रा शामिल है। इसके अलावा एसी रेस्तराँ में खाने का लुत्फ उठाना, 25 बिस्तारों से अधिक वाले अस्पतालों में ईलाज करवाना और 1500 रुपए प्रतिदिन से अधिक के किराए वाले कमरों के होटलों में ठहरना भी महँगा पड़ेगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi