Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शेयर बाजार को साहसिक पहल का इंतजार

हमें फॉलो करें शेयर बाजार को साहसिक पहल का इंतजार
नई दिल्ली , रविवार, 20 फ़रवरी 2011 (20:17 IST)
बाजार विश्लेषज्ञों का मानना है कि अगर आगामी बजट में कुछ साहसिक वित्तीय सुधार की पहल की जाती है तो शेयर बाजार तेजी के रास्ते पर लौटेगा। आम बजट 28 फरवरी को पेश किया जाएगा।

मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज के सहायक निदेशक मनीष शाह का कहना है कि शेयर बाजार के नजरिए से हम प्रत्यक्ष कर संहिता के तहत दीर्घकालीन लाभ पर कराधान की स्थिति स्पष्ट होने का इंतजार कर रहे हैं। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि वित्तमंत्री को आगामी बजट में विनिवेश से और 40,000 करोड़ रुपए राजस्व संग्रह का लक्ष्य रखना चाहिए।

सीएनआई रिसर्च के सीएमडी किशोर पी. ओस्तवाल ने कहा कि बजट में सभी गिरवी रखे गए शेयरों को अनिवार्य तौर पर सार्वजनिक करने के संबंध में प्रावधान किया जाना चाहिए। इस समय केवल प्रवर्तकों के गिरवी रखे शेयरों को सार्वजनिक किया जाता है।

शेयर बाजार को वित्तमंत्री से अगले वित्तवर्ष के लिए राजकोषीय घाटे को पाँच प्रतिशत रखे जाने की उम्मीद है। इसके अलावा बाजार ढाँचागत परियोजनाओं और कृषि से जुड़े क्षेत्रों में निवेश बढ़ाए जाने की उम्मीद कर रहा है।

उच्च मुद्रास्फीति, बढ़ती ब्याज दरें और घोटालों की श्रृंखला से निवेशकों की धारणा कमजोर होने की वजह से फरवरी में शेयर बाजार अभी तक 11 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi