Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब ‘सरल’ होगा ‘सहज’

छोटे व्यासायियों के लिए आएगा ‘सुगम’

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब ‘सरल’ होगा ‘सहज’
नई दिल्ली , सोमवार, 28 फ़रवरी 2011 (21:30 IST)
वेतनभोगी तबके लिए आयकर विवारण का ‘सरल’ फार्म जारी होते होते ‘सहज’ फार्म में बदल गया है। आयकर विभाग इसे जल्द ही अधिसूचित करेगा। इसी तहर सरकार ने छोटे उद्यमियों और पेशेवरों के रिटर्न के लिए एक सरल कर फार्म ‘सुगम’ लाने का प्रस्ताव किया है।

वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी द्वारा बजट किए गए मुख्य प्रस्तावों का ब्योरा देते हुए केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) अध्यक्ष सुधीर चंद्र ने कहा कि ‘सरल' फार्म सरल बनते-बनते अब सहज हो गया है। पिछले बजट में सरल-दो फार्म लाने की घोषणा की गई थी अब इसे हम ‘सहज’ फार्म के रूप में जल्द अधिसूचित करेंगे।

वित्तमंत्री ने पिछले साल के बजट में वेतनभोगी तबके के लिए भरने में आसन सरल-दो फार्म लाने की घोषणा की थी। इसे अब ‘सहज’ के रूप में अधिसूचित किया जाएगा। इसके अलावा वित्तमंत्री ने आज पेश आम बजट में अनुमानित कराधान योजना के तहत आने वाले छोटे कारोबारी करदाताओं के लिए रिटर्न भरने का नया सरल फार्म ‘सुगम’ लाने की घोषणा की है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi