केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय के अधीन कार्यरत और अल्पसंख्यकों के बीच उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे मौलाना आजाद शैक्षणिक फाउंडेशन के लिए सरकार ने सोमवार को बजट आवंटन में 69 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव रखा है।
सरकार ने फाउंडेशन के लिए आगामी वित्तीय वर्ष के लिहाज से 200 करोड़ रुपए का बजट आवंटन का प्रस्ताव रखा है जो 2010-11 में 125 करोड़ रुपए था।
हालाँकि अल्पसंख्यक मंत्रालय के लिए कुल बजट आवंटन में मामूली बढ़ोतरी ही की गई है। पिछले वित्त वर्ष में मंत्रालय को 2514.50 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया था। इस बार इसमें केवल करीब 12 प्रतिशत वृद्धि की गई है और सरकार ने इसे 2866 करोड़ रुपए करने का प्रस्ताव रखा है।
मंत्रालय अल्पसंख्यक समुदायों के बीच उच्च शिक्षा पर अधिक ध्यान दे रहा है और उनके लिए कल्याण योजनाओं पर निगरानी भी बढ़ाई जा रही है। इस बीच आवंटन भी 21.5 करोड़ से 70 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 35.7 करोड़ रुपए किया गया है।
सरकार ने पिछले साल भी अल्पसंख्यकों के लिहाज से बजट आवंटन में 80 प्रतिशत की वृद्धि कर इस तरह का नजरिया पेश किया था। सरकार ने इस साल अल्पसंख्यक छात्रवृत्तियों के लिए भी करीब 34 प्रतिशत आवंटन बढ़ाया है। (भाषा)