Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मेहनताना दोगुना

हमें फॉलो करें आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मेहनताना दोगुना
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने आम बजट पेश करते हुए आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक मेहनताना 1500 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए, जबकि आँगनबाड़ी सहायक का मेहनताना 750 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए करने का प्रस्ताव किया।

बढ़ा हुआ मेहनताना इस वर्ष पहली अप्रैल से लागू होगा। मुखर्जी ने कहा कि आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और आँगनवाड़ी सहायक बाल विकास योजना का आधार हैं जिसे ध्यान में रखकर हुए इनका मेहनताना बढ़ाने का प्रस्ताव किया जा रहा है। सरकार की इस पहल से देश भर में करीब 22 लाख आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायक लाभान्वित होंगे।

मुखर्जी ने कहा कि सरकार महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून के तहत कृषि श्रमिकों की दैनिक मजदूरी को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से जोड़ने का फैसला कर चुका है। इससे 14 जनवरी, 2011 को ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा अधिसूचित मजदूरी बढ़ गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi