बजट : शेयर बाजार में निवेश के लिए नई स्कीम
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने संसद में बजट पेश करते हुए छोटे निवेशकों के लिए नई स्कीम लाने की घोषणा की। वित्त मंत्री के इस प्रस्ताव से बाजार एक बार फिर छोटे निवेशकों को आकर्षित करने में सफल रहेगा।उन्होंने शेयर बाजार में छोटे निवेशकों को आकर्षित करने के लि्ए राजीव गांधी इक्विटी सेविंग स्कीम की घोषणा की। इस स्कीम से बाजार में 50 हजार तक के निवेश करने वालों को फायदा होगा।वित्तमंत्री ने कहा कि 10 लाख से कम आय वर्ग के लोग इस स्कीम का लाभ उठा पाएंगे। इस स्कीम के तहत 3 साल का लाक इन पीरीयड होगा।उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर उद्योग को मजबूती प्रदान करने के लिए 60 हजार करोड़ रुपए के इंफ्रास्ट्रक्चरल बान्ड लाने की घोषणा की। बिजली क्षेत्र के लिए 10 हजार करोड़ टैक्स फ्री बान्ड लाने की भी उन्होंने घोषणा की। (वेबदुनिया)