Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आम बजट 2012 : लघु उद्यमों के लिए वेंचर फंड

हमें फॉलो करें आम बजट 2012 : लघु उद्यमों के लिए वेंचर फंड
नई दिल्ली , शुक्रवार, 16 मार्च 2012 (17:49 IST)
FILE
सरकार ने अति लघु, लघु व मझोले उद्यमों के लिए इक्विटी पूंजी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए सिडबी के साथ 5,000 करोड़ रुपए का एक वेंचर फंड स्थापित करने का शुक्रवार को प्रस्ताव किया

वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने 2012-13 के लिए बजट पेश करते हुए कहा कि एमएसएमई क्षेत्र के लिए इक्विटी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए मैं सिडबी के साथ 5,000 करोड़ रुपए के इंडिया ऑपार्चुनिटी वेंचर फंड स्थापित करने का प्रस्ताव करता हूं।

उन्होंने कहा कि लघु व मझोले उद्यम देश की अर्थव्यवस्था के प्रमुख अंग हैं और वे पूंजी जुटाने के लिए बैंक ऋणों और अनौपचारिक स्रोतों पर निर्भर हैं।

मुखर्जी ने कहा कि इस क्षेत्र को प्रोत्साहन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मैं मूल उत्पाद शुल्क घटाकर ढाई प्रतिशत करने और कुछ खपत योग्य व उपकरणों के विनिर्माण के लिए विशेष कल-पुर्जे व कच्चे माल पर छह प्रतिशत की रियायती सीवीडी का प्रस्ताव करता हूं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi