Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इन रेलगाड़ियों का होगा विस्तार

हमें फॉलो करें इन रेलगाड़ियों का होगा विस्तार
नई दिल्ली , मंगलवार, 26 फ़रवरी 2013 (15:46 IST)
FILE
नई दिल्ली। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने बुधवार को लोकसभा में अपना पहला रेल बजट पेश करते हुए 67 नई एक्सप्रेस गाड़ियों, 26 सवारी गाड़ियों, पांच मेमू, आठ डेमू गाड़ियों का ऐलान किया।

इसके साथ ही रेल मंत्री ने 57 रेलगाड़ियों का विस्तार किया और 24 गाड़ियों के फेरों में वृद्धि की भी घोषणा की। इन रेलगाड़ियों का होगा विस्तार :
1. 19601-19602 अजमेर-न्यू जल्पाईगुडी एक्सप्रेस का उदयपुर तक
2. 15715-15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस का न्यू जल्पाईगुडी तक
3. 12403-12404 इलाहाबाद-मथुरा एक्सप्रेस का जयपुर तक
4. 17307-17308 बगलकोट-यशवंतपुर एक्सप्रेस का मैसूर तक
5. 18437-18438 भुवनेश्वर-भवानी-पटना एक्सप्रेस का जूनागढ़ तक
6. 18191-18192 छपरा-कानपुर-अनवरगंज एक्सप्रेस का फरूखाबाद तक
7. 16127-16128 चेन्नई-गुरुवायूर एक्सप्रेस के चेन्नई-मदुरै भाग का तूतीकोरिन तक
8. 12231-12232 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस का पटना तक दो दिन
9. 12605-12606 चेन्नई-तिरूचिरापल्ली एक्सप्रेस का करईकुडी तक
10. 14007-14008 दिल्ली-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का रक्सौल तक आमान परिवर्तन के बाद
11. 14017-14018 दिल्ली-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का रक्सौल तक आमान परिवर्तन के बाद
12. 12577-12578 दरभंगा-बेंगलुरु एक्सप्रेस का मैसूर तक
13. 14731-14732 दिल्ली-बठिंडा एक्सप्रेस का फाजिल्का तक
14. 14705-14706 दिल्ली सराय-रोहिल्ला-सादुलपुर एक्सप्रेस का सुजानगढ़ तक (सालासार एक्सप्रेस) 15. 15159-15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस का मुजफ्फरपुर और गोंदिया तक
16. 12507-12508 गुवाहाटी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस का तिरूवनंतपुरम तक
17. 17005-17006 हैदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस का रक्सौल तक आमान परिवर्तन के बाद
18. 17011-17012 हैदराबाद-बेलमपल्ली एक्सप्रेस का सिरपुर-कागजनगर तक
19. 16591- 16592 हुबली-बेंगलुरु एक्सप्रेस का मैसूर तक
20. 12181-12182 जबलपुर-जयपुर एक्सप्रेस का अजमेर तक
21. 15097-15098 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस का भागलपुर तक
22. 13117-13118 कोलकाता-बरहामपुर कोर्ट एक्सप्रेस का लालगोला तक
23. 22981-22982 कोटा-हनुमानगढ एक्सप्रेस का श्रीगंगानगर तक
24. 15609-15610 लालगढ़-गुवाहाटी एक्सप्रेस का न्यू तिनसुकिया तक
25. 12145-12146 लोकमान्य तिलक-भुवनेश्वर एक्सप्रेस का पुरी तक
26. 12545-12546 लोकमान्य तिलक-दरभंगा एक्सप्रेस का रक्सौल तक आमान परिवर्तन के बाद
27. 12449-12450 मडगांव-हजरत निजामुददीन एक्सप्रेस का चंडीगढ़ तक
28. 12653-12654 मंगलौर-तिरूचिरापल्ली एक्सप्रेस का पुडुचेरी तक
29. 29019-29020 मेरठ-नीमच लिंक एक्सप्रेस का मंदसौर तक
30. 22107-22108 मुंबई-सीएसटी-लातूर एक्सप्रेस का हुजूरसाहेब नांदेड तक
31. 14003-14004 नई दिल्ली-न्यू फरक्का एक्सप्रेस का माल्दा टाउन तक
32. 15723-15724 न्यू जल्पाईगुड़ी-दरभंगा एक्सप्रेस का सीतामढी तक
33. 18419-18420 पुरी-दरभंगा एक्सप्रेस का जयनगर तक
34. 19327-19328 रतलाम-चित्तौड़गढ़ एक्सप्रेस का उदयपुर तक
35. 13133-13134 सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते दिल्ली तक
36. 14711-14712 श्रीगंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस का ऋषीकेश तक
37. 16565-16566 शोलापुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस का मैसूर तक
38. 19251-19252 सोमनाथ-द्वारका एक्सप्रेका का ओखा तक
39. 12629-12630 यशवंतपुर हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस का दो दिन चंडीगढ़ तक विस्तार
40. 59601-59602 अजमेर-ब्यावर पैसेंजर का मारवाड़ तक
41. 56513-56514 बेंगलुरु-नागौर पैसेंजर का करईकल तक
42. 51183-51184 भुसावल-अमरावती पैसेंजर का नारखेड तक
43. 57502-57503 बोधन-कामारेडडी पैसेंजर का मिर्जापल्ली तक
44. 54632-54633 धुरी हिसार- हिसार लुधियाना पैसेंजर का सिरसा तक
45. 56700-56701 मदुरै-कोल्लम पैसेंजर का पुनलूर तक
46. 56709-56710 मदुरै-डिंडीगुल पैसेंजर का पलनी तक
47. 56275-56276 मैसूर-शिमोगा टाउन पैसेंजर का तालगुप्पा तक
48. 59297-59298 पोरबंदर-वेरावल पैसेंजर का सोमनाथ तक
49. 66611-66612 एर्णाकुलम-त्रिशूर मेमू का पालक्कड तक
50. 67277-67278 फलकनुमा-भोनगिरि मेमू का जलगांव तक
51. 66304-66305 कोल्लम-नागरकोइल मेमू का कन्याकुमारी तक
52. 63131-63132 कृघ्णानगर-सिटी बेरहामपुर कोर्ट मेमू का रानाघाट और कोसिमबाजार तक
53. 74021-74024 दिल्ली-शामली डेमू का सहारनपुर तक
54. 76837-76838 करईकुडी-मानमदुरै डेमू का विरूदुनगर तक आमान परिवर्तन के बाद
55. 79454-79445 मोरबी-वानकानेर डेमू का राजकोट तक
56. 77676-77677 मिरयालगुडा-नडिकुडी डेमू का पिडुगरूल्ला तक
57. 79301-79302 रतलाम-चित्तौडगढ़ डेमू का भीलवाड़ तक (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi