Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सब्सिडी खर्च 10 प्रतिशत कम होने का अनुमान

हमें फॉलो करें सब्सिडी खर्च 10 प्रतिशत कम होने का अनुमान
नई दिल्ली , शनिवार, 28 फ़रवरी 2015 (21:27 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोलियम सब्सिडी में भारी कमी के चलते खाद्य, उर्वरक व पेट्रोलियम की सब्सिडी वित्त वर्ष 2015-16 में 10 प्रतिशत से ज्यादा घटकर 2.27 लाख करोड़ रुपए रहेगी।

संसद में शनिवार को पेश आम बजट के अनुसार खाद्य, पेट्रोलियम व उर्वरक सब्सिडी बिजली 2015-16 में 2,27,387.56 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है।

वित्त वर्ष 2014-15 के संशोधित अनुमानों के अनुसार सब्सिडी खर्च 2,53,913.12 करोड़ रुपए रहा।

सरकार ने अगले वित्त वर्ष में खाद्य सब्सिडी के लिए 1,24,419 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है जबकि मौजूदा वित्त वर्ष इसका संशोधित अनुमान 1,22,675.81 करोड़ रुपए है। कुल खाद्य सब्सिडी में से 65000 करोड़ रुपए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून एनएफएसए के कार्यान्वयन के लिए हैं।

वहीं अगले वित्त वर्ष में उर्वरक सब्सिडी 72,968.56 करोड़ रुपए रहेगी जो कि इस साल में 70,967.31 करोड़ रुपए अनुमानित है।

उर्वरक सब्सिडी में सरकार ने घरेलू यूरिया के लिए 38,300 करोड़ रुपए, आयातित यूरिय के लिए 12,300 करोड़ रुपए व पीएंडके उर्वरकों के लिए 22,468.56 करोड़ रुपए आंवटित किए गए हैं।

पेट्रोलियम सब्सिडी को 2015-16 के लिए घटाकर 30,000 करोड़ रुपए कर दिया गया है जो कि मौजूदा वित्त वर्ष में अनुमानित 60,270 करोड़ रुपए है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi