Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बजट में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जरूरतें?

हमें फॉलो करें बजट में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जरूरतें?
, रविवार, 28 फ़रवरी 2016 (10:44 IST)
अगर हम देश को खुशहाल देखना चाहते हैं तो हमें सबसे पहले एक प्रश्न पूछना चाहिए कि क्या इस वर्ष के आम बजट में ग्रामीण क्षेत्रों में संपन्नता बढ़ाने के लिए बड़े स्तर पर कोई प्रयास किया जाएगा?
 
क्या हम उन सवालों को समझते हैं कि जिनसे पता लगे कि बजट में ग्रामीण क्षेत्रों को बड़ा प्रोत्साहन दिए जाने का कोई उपाय (या कई उपाय) किए गए हैं? हालांकि सरकार ने इस बात के संकेत दिए हैं कि आगामी बजट में दुर्दशा के शिकार ग्रामीण क्षेत्र पर विशेष तौर पर फोकस किया जाएगा। 
 
इस मामले में कृषि मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि बजट में फसल बीमा और सिंचाई के लिए बजट आवंटन में महत्वपूर्ण वृद्धि की जाएगी। हालांकि 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों और सरकार के खुद के इस वर्ष के व्यय संकेतों से इशारा मिलता है कि देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में एक बड़ा प्रोत्साहक पैकेज देने का इरादा रखती है लेकिन इसके लिए हमें तीन सवालों के जवाब बजट के आंकड़ों में तलाशना होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi