Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बजट सत्र : लोकसभा अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

हमें फॉलो करें बजट सत्र : लोकसभा अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
, शुक्रवार, 27 जनवरी 2017 (20:59 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संसद का बजट सत्र सुचारू रूप से चलाने के बारे में चर्चा के लिए 30 जनवरी को सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है। 
बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से नौ फरवरी तक होगा। सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में अभिभाषण के साथ होगी। उसी दिन आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा। इसके अगले ही दिन एक फरवरी को आम बजट होगा। इस बार रेल बजट अलग से पेश नहीं किया जाएगा और रेलवे से संबंधित प्रावधान आम बजट में ही रखे जाएंगे।
 
लोकसभा अध्यक्ष ने संक्षिप्त सत्र शुरू होने से एक दिन पहले सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है, जिससे कि उनके साथ सत्र को सुचारु ढंग से चलाने के बारे में चर्चा की जा सके।
 
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को देखते हुए विपक्ष ने सरकार को 1 फरवरी को बजट पेश करने से रोकने के लिए चुनाव आयोग से गुहार लगाई थी। विपक्षी दल इस मुद्दे और नोटबंदी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहे हैं जिससे सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है।

इसके अलावा सरकार की बिना तैयारी के हड़बड़ी में अर्थव्यवस्था को नकदी रहित बनाने की कोशिशों का भी विपक्ष विरोध कर रहा है। नोटबंदी के कारण सरकार तथा विपक्ष के बीच गतिरोध के चलते शीतकालीन सत्र में संसद लगभग ठप रही थी और कोई ठोस कामकाज नहीं हो सका था। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्व भाजपा सांसद ने कहा, उत्तर प्रदेश में चुनाव हार जाएगी भाजपा