Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भ्रष्टाचार का खात्मा करेगी डिजिटल अर्थव्यवस्था : अरुण जेटली

Advertiesment
हमें फॉलो करें Union Budget 2017-18
नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दिए जाने से भ्रष्टाचार व कालेधन का खात्मा होगा, प्रणाली स्वच्छ होगी। सरकार शीघ्र ही आधार आधारित भुगतान प्रणाली शुरू करेगी ताकि देश के दूरदराज के इलाकों में रह रहे लोगों में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा दिया जा सके।
 
जेटली ने संसद में बजट भाषण में कहा कि मर्चेंट सक्षम आधार भुगतान प्रणाली शीघ्र ही शुरू की जाएगी। यह विशेषकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी जिनके पास डेबिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट व मोबाइल फोन नहीं हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करना सरकार की रणनीति का अभिन्न हिस्सा है।
 
उन्होंने कहा कि इस तरह की पहलों से देश में निजी निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। भारत डिजिटल क्रांति की कगार पर है। डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर जाना आम जनता के लिए बड़ा फायदेमंद होगा। वित्तमंत्री ने कहा कि भीम एप से डिजिटल भुगतान व वित्तीय समावेशन के लिए मोबाइल फोन अधिक सशक्तीकरण होगा।
 
उन्होंने कहा कि अब तक 125 लाख लोगों ने भीम एप डाउनलोड किया है। सरकार भीम का इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए दो नई योजनाएं लाएगी। इनमें आम उपयोक्ताओं के लिए एक रेफरल बोनस योजना तथा व्यापारियों के लिए कैशलेस योजना है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक सामान्य बजट : सी. रंगराजन