नई दिल्ली। बजट सत्र की शुरुआत पर संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नोटबंदी से लेकर 'सबका साथ सबका विकास', 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत और नारी शक्ति, तथा दिव्यांगों के विकास के साथ-साथ गरीबों, दलितों, वंचितों के कल्याण का भी जिक्र किया। उनके अभिभाषण के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं :
* यह एक ऐतिहासिक संयुक्त सत्र है, जिसमें स्वतंत्र भारत में पहली बार बजट सत्र को निर्धारित समय से पहले शुरू किया गया और आम बजट के साथ रेल बजट का विलय किया गया।
* नोटबंदी के दौरान देशवासियों विशेषकर गरीब तबके के लोगों ने अपने धैर्य एवं सहनशीलता का परिचय दिया।
* लोकसभा और विधानसभा के चुनाव साथ-साथ कराने पर बल।
* राष्ट्रपति ने अभिभाषण में महान सिख गुरु गोविंद सिंह, रामानुजाचार्य, मदर टेरेसा और बाबा बंदा बहादुर सिंह की जयंतियों के अलावा चंपारण सत्याग्रह की भी चर्चा की।
* गरीब, दलित, वंचित, पीड़ित, शोषित, किसान, श्रमिक और युवाओं का कल्याण सरकार की नीतियों का केन्द्रबिन्दु।
* नारी शक्ति का जिक्र करते हुए पीवी संधू, साक्षी मलिक, दीपा करमाकर और लड़ाकू विमान की महिला पायलटों को राष्ट्र का गौरव बताया।
* जनधन से जन सुरक्षा की दिशा में 13 करोड़ गरीबों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना का जिक्र किया।
* प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, गरीब कल्याण योजना, उज्ज्वला योजना, आवास योजना, जन औषधि परियोजना, बीमा योजना, सिंचाई योजना, खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, कौशल विकास योजना, ऊर्जा गंगा परियोजना और श्यामा प्रसाद ग्रामीण शहरी मिशन के साथ-साथ दीनदयाल अंत्योदय योजना और ग्राम ज्योति योजना का उल्लेख किया।
* दिव्यांग जनों के लिए कई योजनाओं का जिक्र।
* कालाधन, भ्रष्टाचार और जाली मुद्रा तथा आतंकवादियों के लिए फंडिंग की भी चर्चा।
* उग्रवाद और नक्सलवाद पर चिंता।
* पूर्वोत्तर के विकास पर जोर।
* एक लाख चालीस हजार गांव, 450 से अधिक शहर, 77 जिले और तीन राज्य खुले में शौच से मुक्त घोषित।
* कैशलेस भुगतान के लिए 20 हजार करोड़ रुपे डेबिट कार्ड जारी।
* उज्ज्वला योजना में पांच करोड़ गरीब घरों को मुफ्त गैस कनेक्शन, इनमें 37 प्रतिशत लाभार्थी अनुसूचित जाति एवं जनजाति के।
* तीन करोड़ किसान कार्डों को रुपे डेबिट कार्डों में बदला जाएगा।
* स्टैंड अप इंडिया के लिए ढाई लाख से अधिक दलितों, आदिवासियों और महिला उद्यमियों का सशक्तिकरण।
* मौसम विज्ञान, पृथ्वी प्रेक्षण और संचार के क्षेत्र में आठ ऑपरेशनल मिशन लांच एवं एक साथ बीस उपग्रहों का प्रक्षेपण।
* नवीकरण ऊर्जा क्षमता बनाने के लिए 175 गीगावाट में से 47 गीगावाट ऊर्जा हासिल।
* डिजीधन अभियान और दो लाख कॉमन सेवा केन्द्रों से पांच लाख से अधिक युवकों को रोजगार।
* प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण कार्यक्रम से भ्रष्टाचार की रोकथाम और 36 हजार करोड़ रुपए की बचत।
(वार्ता)