केंपस प्लेसमेंट के मामले में इस साल भारतीय प्रबंधन संस्थान-कोलकाता (आईआईएम-सी) कंपनियों के लिए बेहतरीन वेतन प्रस्तावों के साथ पहली पसंद साबित हो रहा है। संस्थान के एक छात्र को दक्षिण-पूर्वी एशिया के एक ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंक से रिकॉर्ड 1.6 करो़ड़ रु. का प्रस्ताव मिला है। दो अन्य छात्रों को भी 1 करो़ड़ रुपए के पैकेज का प्रस्ताव मिला है।
इसके अलावा आईआईएम-सी को 91 स्लॉट जीरो प्रस्ताव मिले हैं। सूत्रों के अनुसार मैनेजमेंट संस्थानों में पहले और दूसरे दिन मिलने वाले ये सर्वाधिक प्रस्ताव हैं। आईआईएम बेंगलुरू 64 प्रस्तावों के साथ दूसरी और आईआईएम अहमदाबाद 50 प्रस्तावों के साथ तीसरी पसंद है। यह प्लेसमेंट नए "कोहार्ट सिस्टम" से किए जा रहे हैं। करो़ड़ से अधिक का प्रस्ताव पाने वाले तीनों छात्र इन्वेस्टमेंट बैंक में लंदन और सिंगापुर में कंपनी ज्वॉइन करेंगे।
आईआईएम-अहमदाबाद को सबसे ऊँचा 1.44 करो़ड़ और आईआईएम बेंगलुरू को 1.14 करो़ड़ का प्रस्ताव मिला है। घरेलू कंपनियों के मामले में भी आईआईएम-सी के छात्र को मुंबई के एक बैंक ने 60 लाख रुपए सालाना से अधिक का प्रस्ताव दिया है। अधिकारियों ने फिलहाल इन छात्रों के नामों का खुलासा करने से इंकार किया है। (एजेंसी)