Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Tata Motors की बिक्री में आया 36 फीसदी उछाल, अगस्त में बेचे कुल 78843 वाहन

हमें फॉलो करें Tata Motors की बिक्री में आया 36 फीसदी उछाल, अगस्त में बेचे कुल 78843 वाहन
, गुरुवार, 1 सितम्बर 2022 (16:54 IST)
नई दिल्ली। वाहन कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की अगस्त, 2022 में कुल बिक्री 36 प्रतिशत बढ़कर 78,843 इकाई हो गई। अगस्त में टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 76,479 इकाई हो गई। कंपनी ने अगस्त, 2021 में 54,190 इकाइयां डीलरों को भेजी थीं।

कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने पिछले साल के इसी महीने में 57,995 इकाइयों की बिक्री की थी। अगस्त में टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 76,479 इकाई हो गई। कंपनी ने अगस्त, 2021 में 54,190 इकाइयां डीलरों को भेजी थीं।

घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने 68 प्रतिशत बढ़कर 47,166 इकाई पर पहुंच गई। एक साल पहले यह आंकड़ा 28,018 इकाई रहा था। पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 29,313 इकाई हो गई। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 26,172 वाणिज्यिक वाहन बेचे थे।

मारुति सुजुकी की कुल बिक्री 26 फीसदी बढ़ी : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआई) की कुल बिक्री अगस्त, 2022 में 26.37 प्रतिशत बढ़कर 1,65,173 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने गुरुवार को बयान में यह जानकारी दी।

मारुति ने अगस्त, 2021 में कुल 1,30,699 वाहन बेचे थे। पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर 1,34,166 इकाई हो गई। एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 1,03,187 इकाई रहा था। ऑल्टो और एस-प्रेसो समेत छोटी कारों की श्रेणी की बिक्री पिछले महीने में बढ़कर 22,162 इकाई हो गई। अगस्त, 2021 में इस श्रेणी में कंपनी की बिक्री 20,461 इकाई थी।

कंपनी के कॉम्पैक्ट वाहनों बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर की बिक्री अगस्त, 2022 में 57 प्रतिशत बढ़कर 71,557 इकाई हो गई, जो एक साल पहले के इसी महीने महीने में 45,577 इकाई थी।

कंपनी ने बताया कि उसने अगस्त में 21,481 वाहनों का निर्यात किया। एक साल पहले इसी महीने में कंपनी का निर्यात 20,619 इकाई रहा था।

Ashok Leyland की कुल वाहन बिक्री 51 फीसदी बढ़ी : वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता अशोक लेलैंड की निर्यात समेत कुल वाहन बिक्री अगस्त, 2022 में सालाना आधार पर 51 प्रतिशत बढ़कर 14121 इकाई हो गई। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। हिंदुजा समूह की कंपनी ने अगस्त, 2021 में कुल 9,360 वाहन बेचे थे।

अगस्त माह में कंपनी के मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों (एमएंडएचसीवी) की कुल बिक्री सालाना आधार पर 81 प्रतिशत बढ़कर 8,379 इकाई हो गई। अगस्त 2021 में 4,632 इकाइयां बिकी थीं। बीते माह में ट्रक की बिक्री 70 प्रतिशत बढ़कर 7,325 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले यह 4,297 इकाई थी।

वहीं हल्के वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी) की बिक्री अगस्त के दौरान 21 प्रतिशत बढ़कर 5,742 इकाई हो गई। पिछले साल इसी महीने में 4,728 इकाइयों की बिक्री हुई थी। कंपनी ने कहा कि आलोच्य अवधि में घरेलू वाहनों की बिक्री 58 प्रतिशत बढ़कर 13,301 इकाई हो गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 8,400 इकाई रहा था।

स्कोडा ऑटो इंडिया की थोक बिक्री 10 फीसदी बढ़ी : वाहन विनिर्माता स्कोडा ऑटो इंडिया की थोक बिक्री अगस्त माह में 10 प्रतिशत बढ़कर 4,222 इकाई हो गई। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि उसने अगस्त, 2021 में डीलरों को 3,829 वाहन भेजे थे।

चेक कार कंपनी ने कहा कि उसने 2022 के लिए 37,568 इकाइयों की बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया है, जबकि अभी एक तिमाही बाकी है। स्कोडा ऑटो ने एक बयान में कहा कि बिक्री के मामले में 2022 का साल कंपनी के लिए सबसे अच्छा रहा है। कंपनी ने इससे पहले 2012 में 34,678 वाहन बेचे थे।

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा कि भारत और दुनिया में स्कोडा ऑटो के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है। इस उपलब्धि का श्रेय हमारी टीमों, भागीदारों और सबसे महत्वपूर्ण हमारे ग्राहकों को जाता है। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेट्रोल की बिक्री अगस्त में बढ़ी, डीजल की मांग में आई कमी