Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Audi Q3 Sportback की बुकिंग शुरू, जानिए शानदार कार के फीचर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें Audi Q3 Sportback की बुकिंग शुरू, जानिए शानदार कार के फीचर्स
, मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023 (23:10 IST)
ऑडी ने 6 फरवरी 2023 को भारत में ऑल-न्यू ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक की बुकिंग शुरू कर दी है। ऑडी क्यू 3 स्पोर्टबैक को 2 लाख रुपए की टोकन अमाउंट के साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में बुक करवाया जा सकता है।  नई ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक शानदार फीचर्स और स्पोर्टी लुक वाली पहली कॉम्‍पैक्‍ट कूपे क्रॉसओवर कार है। इसकी कीमत का खुलासा भी कंपनी जल्द करने वाली है। फीचर्स की बात करें तो इसमें  2 लीटर का TFSI पेट्रोल इंजन है, जो 190 हॉर्स पावर और 320 एनएम पिक टॉर्क जेनरेट करता है।
 
स्पोर्टबैक को 5 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन टर्बो ब्लू, ग्लेशियर वाइट, क्रोनोस ग्रे, माइथोस ब्लैक और नवरारा ब्लू के साथ पेश किया जाएगा। 
 
कार में क्‍वॉट्रो ऑल-व्‍हील ड्राइव और प्रोग्रेसिव स्टियरिंग फीचर्स, एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप्स के साथ एलईडी हेडलाइट्स, डायनैमिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप्स, पैनोरैमिक ग्लास सनरूफ, कंफर्ट की के साथ इशारे से खुलने और बंद होने वाला टेलगेट, 5 स्पोक वी स्टाइल एस डिजाइन, आर18 अलॉय व्हील्स, बेहतरीन इंटीरियर, ऑडी वर्चुअल कॉककिट प्लस, एमएमआई टच के साथ एमएमआई नैविगेशन प्लस, ऑडी ड्राइव सिलेक्ट, वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोन बॉक्स, 2-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फोर-वे लुम्‍बर सपोर्ट के साथ इलेक्ट्रिक अडजस्टेबल फ्रंट सीटे, माहौल के अनुसार लाइटिंग का पैकेज प्‍लस और ऑडी साउंड सिस्टम समेत कई और बेहतरीन फीचर्स हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Madras High Court: गौरी को शपथ लेने से रोकने संबंधी याचिका पर सुनवाई में हुआ आश्चर्यजनक फेरबदल