Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

15 मई से महंगी होंगी Audi की कारें, कंपनी ने 2% तक कीमत बढ़ाने का किया ऐलान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Audi
, सोमवार, 5 मई 2025 (18:02 IST)
जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने भारत में अपने सभी मॉडल रेंज की कीमतों में 2 प्रतिशत तक बढ़ोतरी का ऐलान किया। कंपनी ने एक बयान में यह घोषणा की। मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, हुंडई और होंडा कार्स जैसे बड़े ब्रांड भी अप्रैल से अपनी कारों की कीमतें बढ़ा चुकी हैं। नई कीमतें 15 मई 2025 से लागू हो जाएंगी। जर्मन कंपनी ने कहा कि देश में इसकी पूरी मॉडल रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी। 
 
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि हम विनिमय दर और इनपुट लागत में वृद्धि के कारण 2 प्रतिशत तक की कीमत समायोजन लागू कर रहे हैं। यह सुधार ऑडी इंडिया और हमारे डीलर भागीदारों के लिए सतत विकास सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है। हम अपने मूल्यवान ग्राहकों पर मूल्य वृद्धि के प्रभाव को कम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
 
ये मॉडल्स बेचती हैं
कंपनी भारतीय बाजार में ऑडी ए4, ऑडी ए6, ऑडी क्यू3, ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक, ऑडी क्यू5, ऑडी क्यू7, ऑडी क्यू8, ऑडी एस5 स्पोर्टबैक, ऑडी आरएस क्यू8, ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन, ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन, ऑडी ई-ट्रॉन जीटी और ऑडी आरएस ई-ट्रॉन जीटी का विक्रय करती है। इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र के भाजपा प्रमुख बावनकुले बोले- कांग्रेस को 'खाली' कर दो, नेताओं को करो BJP में शामिल