लक्जरी यात्री वाहन बनाने वाली जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने भारत में बनी अपनी नई एसयूवी बीएमडब्ल्यू एक्स 5 लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 93.90 लाख रुपए है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इसका निर्माण चेन्नई स्थित संयंत्र में किया जा रहा है।
इसको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके बाहरी और आंतिरक साजसज्जा में बदलाव कर आधुनिकता का समावेश किया गया है। बेहतर प्रदर्शन के लिए पेट्रोल और डीजल दोनों में ही नयी पीढ़ी की 48 वी माइल्ड हाईब्रिड टेक्नॉलॉजी दी गई है।
कंपनी ने कहा कि आंतरिक साज सज्जा में 14.9 इंच का बीएमडब्ल्यू कवर्ड डिस्प्ले के साथ ही कई आधुनिक फीचर भी दिए गए हैं।
किस मॉडल की क्या है कीमत : बीएमडब्ल्यू एक्स5 एक्स ड्राइव 40 आई एक्स लाइन की एक्स शोरूम कीमत 93.90 लाख रुपए और बीएमडब्ल्यू एक्स 5 एक्स ड्राइव 40 आई एम स्पोर्ट की कीमत 1,04,90,000 रुपए है। इसी तरह से बीएमडब्ल्यू एक्स 5 एक्स ड्राइव 30 डी एक्स लाइन की कीमत 95.90 लाख रुपए और बीएमडब्ल्यू एक्स5 एक्स ड्राइव 30 डी एम स्पोर्ट की कीमत 1,06,90,000 रुपये है।