Maruti Suzuki e-Vitara News : मारुति सुजुकी इंडिया जल्द ही अपने मॉडल का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने जा रही है। ई-विटारा नाम की यह मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी EVX का प्रोडक्शन वर्जन है, जिसे पहली बार ऑटो एक्सपो-2023 में पेश किया गया था। जानिए क्या हो सकती है इसकी कीमत और क्या होंगे इसके फीचर्स-
हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि कार की कीमत क्या होगी। कार को लेकर कंपनी का कि कार एक बार फुल चार्ज करने पर 400 किलोमीटर तक चलेगी। भारत में मारुति ई विटारा की कीमत 49kWh बैटरी पैक वाले बेस मॉडल के लिए लगभग 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
मारुति की इलेक्ट्रिक कार में ऑटोमैटिक AC, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। वहीं, सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, 360 डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
हाई पावर वाली मोटर के साथ 61kWh बैटरी पैक वाले मॉडल की कीमत 25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है। कंपनी की पेरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने इस साल अक्टूबर में इटली के मिलान में हुए मोटर शो EICMA-2024 इसे ग्लोबल मार्केट में रिवील किया था।
इन कारों को देगी टक्कर : मारुति सुजुकी ई-विटारा का मुकाबला भारतीय बाजार में Mahindra XEV 9e और Tata Curvv EV जैसी इलेक्ट्रिक कारों से होगा। मारुति सुजुकी की पेट्रोल कारों को हमेशा से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार को भारतीय ग्राहकों से कैसा रेस्पॉन्स मिलता है।