Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MG Comet EV : एमजी ने अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी से उठाया पर्दा, ये हो सकती है कीमत

Advertiesment
हमें फॉलो करें MG Comet EV : एमजी ने अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी से उठाया पर्दा, ये हो सकती है कीमत
, शनिवार, 22 अप्रैल 2023 (18:16 IST)
MG Comet EV : एमजी ने अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी (Comet EV) से पर्दा उठा दिया है। इसका प्रोडक्शन गुजरात स्थित हलोल प्लांट में शुरू हो चुका है। इसकी कीमत और फीचर्स को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। जानिए क्या हैं छोटी ईवी के फीचर्स और क्या हो सकती है कार कीमत- 
 
खबरों के मुताबिक इस छोटी ईवी को 26 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इसकी झलक दिखाई है। इसकी कीमत के बारे में माना जा रहा है कि भारत में यह 10 लाख से लेकर 15 लाख (ex-showroom) हो सकती है।
 
कार इंडोनेशियाई बाजार में बेची जाने वाली Wuling Air EV का ही रीबैज़्ड वर्जन है, जिसे ब्रांड की पैरेंट कंपनी SAIC के GSEV प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कार को कई अलग-अलग रंगों में पेश किया गया है। कार बाजार में इसका मुकाबला Tiago EV से होगा। 
 
एमजी मोटर इस कार में 17.3kWh की क्षमता का बैटरी पैक दे रही है और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 41bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसकी रेंज को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी। 
 
कार के अन्य फीचर्स की बात करें तो 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है। 
 
नई कार में डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट  टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक फंक्शन और इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर-अनलॉक जैसे सैफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

GPT-4 का बिना पैसे चुकाए फ्री में करें प्रयोग, फोटो भी कर सकते हैं अपलोड