tata Tiago EV Booking News : टाटा मोटर्स TaTa Moters ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार यानी टाटा टियागो (tata Tiago) EV की बुकिंग आज से शुरू कर दी है। कंपनी ने इसे 28 सितंबर को लॉन्च किया था। 10 अक्टूबर से इसकी बुकिंग शुरू होना थी। इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी। इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 11.79 लाख रुपए है। कार को लेकर कंपनी का दावा है कि इसका बेस वैरिएंट सिंगल चार्ज पर 250km और एक अन्य वैरिएंट 315Km तक की रेंज देगा। खबरों के मुताबिक कार की बुकिंग 21,000 से शुरू की गई है।
क्या हैं खास फीचर्स
1. Tata Tiago EV में Automatic climate control, rain-sensing wipers, ऑटोमैटिक headlamps, start/stop पुश बटन और क्रूज कंट्रोल दिया गया है।
2. दो बैटरी ऑप्शन : 19.2 kWh बैटरी, जिसकी रेंज 250 किमी है और 24 kWh जिसकी रेंज कंपनी ने 315 Km की बताई है।
3. सेफ्टी फीचर्स : ABS with EBD, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा और सीट बैल्ट रिमाइंडर।
4. 3 घंटे में फुल चार्ज : कंपनी का दावा है कि Tata claims Tiago EV 3 घंटे और 36 मिनट में 7.2 kW AC Home charger से फुल चार्ज हो सकती है। 10-80 प्रतिशत सि र्फ 57 मिनट में DC से चार्ज हो सकती है। Edited by Sudhir Sharma