बिहार के मैकेनिक ने अपने हुनर का कमाल दिखाते हुए टाटा नैनो कार को हेलीकॉप्टर में बदल दिया है। वह इस हेलीकॉप्टर को शादियों के लिए किराए पर देने की तैयारी कर रहा है। इसका फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस टाटा नैनो की वायरल फोटो में इसकी छत पर लगे पंखों के साथ देखा जा सकता है। इससे यह कार हेलीकॉप्टर की तरह दिखाई दे रही है।
इसके पिछले हिस्से में भी पंखे को देखा जा सकता हैं। हालांकि यह नैनो हेलीकॉप्टर उड़ नहीं सकता। गुड्डू शर्मा ने यह कमाल दिखाया है। गुडू शर्मा ने इसके लिए पुरानी नैनो को ऐसे मॉडिफाई करने के लिए लगभग 2 लाख रुपये खर्च किए हैं।
उन्होंने इसे 15,000 रुपए की मामूली कीमत पर शादी समारोहों के लिए किराए पर देने की भी योजना बनाई है। खबरों के मुताबिक लोग इस नैनो हेलीकॉप्टर को बुक करने के लिए भी उत्साहित हैं। गुड्डू शर्मा को पहले से ही इस अनूठी कार को बुक करने के लिए लोगों से काफी बुकिंग भी मिल रही है। गुड्डू शर्मा पुराने कार मॉडल को इस तरह मॉडिफाई करने लाने वाले पहले इंसान नहीं हैं।
2019 में छपरा के एक व्यक्ति ने भी टाटा नैनो कार को एक हेलीकॉप्टर के डिजाइन में बदल दिया था। खबरों के मुताबिक बिहार में शादियों के दौरान दुल्हनों को घर लाने के लिए पसंदीदा सवारी के रूप में हेलीकॉप्टरों की भारी मांग है। ऐसे में उन लोगों के लिए गुड्डू शर्मा का नैनो हेलीकॉप्टर मामूली कीमत पर अच्छा ऑप्शन हो सकता है।