Toyota ने नई Urban Cruiser Hyryder CNG को लॉन्च कर दिया है। इस SUV को दो S और G वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इनकी कीमत क्रमश 13.23 लाख और Rs 15.29 लाख (ex-showroom) है। फीचर्स की बात करें तो CNG पॉवर्ड में 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर K सीरीज का इंजन 5 स्पीड मैनूअल गियर बॉक्स के साथ आएगा।
यह 99 BHP और 136 Nm उत्पन्न करेगा। कंपनी के मुताबिक 26.6 की रेंज मिलेगी। अर्बन क्रूजर हैडर को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था।
अन्य फीचर्स की बात करें तो Hyryder CNG में LED हेडलैम्प्स, Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और 6-एयरबैग्स दिए गए हैं।
पेट्रोल वेरिएंट्स के माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसका स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 किलोमीटर प्रतिलीटर, माइल्ड हाइब्रिड (मैनुअल) वेरिएंट 21.12 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.39 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देने का दावा कंपनी करती है।
कंपनी ने Urban Cruiser Hyryder को पिछले साल जुलाई महीने में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था और ग्राहकों ने इसे बेहद पसंद किया था। Edited by Sudhir Sharma