Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

2.55 करोड़ रुपए की एडवेंचर एसयूवी जी 400डी और जी 400डी एएमजी लाइन, जानिए क्या है खास

हमें फॉलो करें 2.55 करोड़ रुपए की एडवेंचर एसयूवी जी 400डी और जी 400डी एएमजी लाइन, जानिए क्या है खास
, गुरुवार, 8 जून 2023 (18:17 IST)
जर्मनी की कार कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने गुरुवार को अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल (एसयूवी) जी-क्लास के दो संस्करण- जी 400डी एडवेंचर एडिशन और जी 400डी एएमजी लाइन पेश किए। इनकी कीमत 2.55 करोड़ रुपए से शुरू होती है। मर्सिडीज बेंज इंडिया ने बयान में कहा कि दोनों संस्करणों की आपूर्ति चालू वर्ष की तीसरी तिमाही से शुरू होने की उम्मीद है।
 
कंपनी ने कहा कि नई जी 400डी की बुकिंग के लिए वरीयता मर्सिडीज-बेंज के मौजूदा ग्राहकों को दी जाएगी। कंपनी ने कहा कि इन संस्करणों की आपूर्ति इनकी भारी मांग देखते हुए भारतीय बाजारों के लिए इनके आवंटन पर आधारित होगी।
 
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने कहा कि ग्राहकों का ध्यान एसयूवी श्रेणी के वाहनों पर बना हुआ है। जी-क्लास भारतीय ग्राहकों के लिए बहुप्रतीक्षित वाहन रहा है।
 
कैसे है इंजन : मर्सिडीज बेंज जी400डी में 3.0 लीटर इन-लाइन 6 सिलिंडर डीजल इंजन लगा है। यह इंजन भारत में जीएलएस जैसे मॉडल्स में पहले से ही पेश किया जाता रहा है। 
 
यह इंजन 326 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 700 एनएम का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी को 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। जी400डी में कंपनी का 4Matic 4-व्हील ड्राइव सिस्टम देखने को मिलता है। जी400डी में ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए डेडिकेटेड मोड भी है।  Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुनाफावसूली से शेयर बाजारों में 4 दिन से जारी तेजी थमी, सेंसेंक्स 294 अंक टूटा