Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Skoda India के पहले ब्रांड सुपरस्टार बने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, Kylaq SUV बेचने का नया प्लान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Skoda India के पहले ब्रांड सुपरस्टार बने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, Kylaq SUV बेचने का नया प्लान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नोएडा , सोमवार, 24 फ़रवरी 2025 (19:50 IST)
स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने अभिनेता रणवीर सिंह को अपना पहला ‘ब्रांड सुपरस्‍टार’ घोषित किया है। कंपनी ने यहां कहा कि यह भागीदारी अपने साथ स्‍कोडा के अंदाज़ वाले और लोगों पर आधारित कैम्‍पेन लेकर आ रही है, जिनमें रणवीर सिंह स्‍कोडा ऑटो इंडिया के प्रशंसकों तथा ग्राहकों को आकर्षित करेंगे।
 
स्‍कोडा ऑटो इंडिया के ब्रैंड डायरेक्‍टर पेट्र जैनेबा ने कहा कि काइलैक के समय मैंने वादा किया था कि ‘पिक्‍चर अभी बाकी है’। हम भारत में अपने 25 वर्षों का उत्‍सव मना रहे हैं और इसके एक नए युग की शुरुआत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसमें सिर्फ विश्‍व-स्‍तरीय उत्‍पादों को लॉन्‍च नहीं किया जाएगा, बल्कि व्‍यवसाय के हर पहलू को नयापन दिया जाएगा, जैसे कि अपने ग्राहकों और प्रशंसकों से जुड़ने का हमारा तरीका।

यह पूरी दुनिया में होता है और भारत में तो कारें और फिल्‍में लोगों को बहुत भावुक कर देती हैं और उन्‍हें जोड़ने का काम करती हैं। और इसलिए भारत में अपने इतिहास में पहली बार हमें रणवीर सिंह को स्‍कोडा ऑटो इंडिया का पहला ‘ब्रैंड सुपरस्‍टार’ बनाने पर बड़ा गर्व हो रहा है। रणवीर पर्दे पर और पर्दे के पीछे भी प्रतिभा एवं उत्‍साह का भंडार हैं। उनका व्‍यक्तित्‍व बड़ी मजबूती से हमारी लगन और स्‍वभाव दिखाता है।
ALSO READ: Champions Trophy 2025 को लेकर पाकिस्तान के आतंकी संगठन ISKP के खतरनाक प्लान का खुलासा, IB ने दी चेतावनी
यह घोषणा ऐसे वक्‍त में हो रही है, जब हम दुनिया में अपनी उत्‍कृष्‍टता के 130 वर्षों का उत्‍सव मना रहे हैं। यह भागीदारी हमारे उत्‍पादों, नेटवर्क तथा ग्राहकों के लिए और भी कई सौगातें लेकर आएगी। हम यूरोप के बाहर स्‍कोडा के लिए सबसे महत्‍वपूर्ण बाजार के तौर पर अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं। स्‍कोडा ऑटो इंडिया के ब्रैंड सुपरस्‍टार के साथ इसका पहला ब्‍लॉकबस्‍टर जल्‍दी ही प्रीमियर होने जा रहा है, जिसमें रणवीर सिंह काइलैक के साथ नजर आएंगे। इसके बाद मार्च के अंत में ब्रैंड पर केन्द्रित एक फिल्‍म की योजना है, जिसके माध्‍यम से प्रशंसकों और ग्राहकों को रणवीर सिंह और स्‍कोडा ऑटो इंडिया के प्रबंधन से मिलने का मौका मिलेगा।
 
रणवीर सिंह ने कहा कि मैं स्‍कोडा ऑटो इंडिया का पहला ब्रैंड सुपरस्‍टार बनकर उत्‍साहित हूँ। यह गठजोड़ उत्‍कृष्‍टता के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता दिखाता है। मैं भारत में स्‍कोडा ऑटो इंडिया की तरक्‍की में योगदान देने की उम्‍मीद करता हूं। स्‍कोडा ऑटो के पास बहुत अलग-अलग तरह के एवं रोमांचक प्रोडक्‍ट्स हैं। यह उत्‍पाद भारत के बढ़ते बाजार में ऑटोमोटिव के शौकीनों और बड़ी संख्‍या में ग्राहकों के काम आते हैं। ब्रैंड अपनी मजबूत विरासत और लोकप्रिय गाडि़यों के साथ ऑटोमोटिव उद्योग में लगातार नए मानक स्‍थापित कर रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MP बनेगा 248.60 लाख रुपए की अर्थव्यवस्था, CII की रिपोर्ट में जताया अनुमान