Tata ने फेस्टीव सीजन को देखते हुए panoramic sunroof के साथ Harrier के दो वैरिएंट XMS & XMAS लांच किए हैं। कीमत की बात की जाए तो XMS variant की कीमत 17.20 लाख और , XMAS trim की कीमत Rs. 18.50 lakh (ex-showroom) है। XMS और XMAS वेरिएंट एक्सएम ट्रिम पर बेस्ड है।
हैरियर एक्सएम में जो नए फीचर हैं, उनमें नए वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ के साथ-साथ एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी भी मिलती है।
इनमें ऑटोमैटिक हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम और एक रिवर्स पार्किंग कैमरा भी मिलता है।
XMS और XMAS ट्रिम्स में वही 2.0-लीटर डीजल इंजन है जो 168 बीएचपी और 350 एनएम उत्पन्न करता है। इंजन को या तो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।