कैसे बदलती है सूरत देखिए!
वैसे तो 'लाइफ रीपोजिशनिंग' का कोई फिक्स रूट नहीं होता। आप अगर इच्छा रखें तो अपना तरीका ईजाद कर सकते हैं। सहूलियत के लिए यहाँ कुछ ऐसे उदाहरण दिए गए हैं, जिन्हें सफल होता देखा गया है, पर ध्यान रखिए, आपकी सफलता आपके रास्तों में छुपी होगी। किसी दूसरे के तरीके को न अपनाएँ तो बेहतर। आप बरसों से एक ही तरह हेयर स्टाइल रखते हैं या आपकी दिनचर्या सालों से एक जैसी चली आ रही है तो उसमें हल्का-फुल्का फेरबदल कर लीजिए। यह परिवर्तन स्वयं और दूसरों को सरप्राइज देने के लिए काफी है। * आप हमेशा पेंट-शर्ट पहनते रहे हैं तो अब जीन्स-टीशर्ट पर हाथ आजमा लीजिए। हो सकता है कुछ दिन अजीब लगे, पर आप खुद महसूस करेंगे कि आपमें कितना फर्क आ रहा है।
* आप किसी कंपनी में 10 घंटे का जॉब करते हैं। हमेशा से फोटोग्राफी में शौक रहा, पर उसे करियर नहीं बनाया। बस एक बेहतर कैमरा ले आइए। वेबसाइट, प्रोफेशनल्स से सीखने की कोशिश कीजिए, अपने प्रयोग कीजिए। जो अच्छे परिणाम आए उन्हें घर, ऑफिस, दोस्तों को दिखाइए। अगर एक फोटोग्राफ भी आपने अच्छा खींच लिया तो देखना, लोग आपको सिर-आँखों पर बिठा लेंगे। * आप कोई भी चीज चुनें या घर में रंग-रोगन करें या फिर साज-सज्जा, आपके रंगों और स्टाइल का चयन हमेशा एक-सा ही रहता है। यहाँ तक कि आपके करीबी लोग इतना जान जाते हैं कि आपको कौन-सी चीज पसंद आएगी, कौन-सी नहीं। तो फिर क्यों न उन पुरानी पसंद से अलग हटकर नए आयाम तलाशे जाएँ? आपकी पसंद का यह बदलाव लोगों को चौंकाने के लिए काफी होगा। * अपने रूम का मैनेजमेंट चेंज कर सकते हैं या फिर अपनी पसंद का साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट का टेस्ट बदल सकते हैं। * अगर फिल्मों में इंटरेस्ट हो तो अपने हेंडीकेम या फिर मोबाइल से भी शॉर्ट फिल्म बना सकते हैं। सेनफ्रांसिस्को में रहने वाले राजीव नीमा, जो कि 'इंदोरी भियाँ' के किरदार से यूट्यूब पर अपने वीडियो अपलोड कर रहे हैं, वे इसके सर्वश्रेष्ठ उदाहरण हैं। * म्यूजिक में कभी कोई रुचि रही हो और स्कूल-कॉलेज में धमाल मचाया हो तो उस कला को फिर से जन्म दीजिए। सोशल वेबसाइट पर अपलोड कर दोस्तों के कमेंट्स लीजिए। * खेल का शौक हो तो खुद भी हाथ आजमाइए। बच्चों के साथ मजा लीजिए या खुद क्लब जाकर मस्ती कर लीजिए।