sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फॉर्मूलों को लिखकर याद करें

Advertiesment
हमें फॉलो करें करियर
ND
ND
दसवीं के छात्रों को गणित में अच्छे अंक लाने के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकों को सबसे पहले पढ़ना जरूरी है। इसमें उत्तर के साथ दिए जाने वाले उदाहरणों का भी अच्छे से अभ्यास करना चाहिए। अभी बचे कुछ सप्ताह के समय में सभी विषयों की तैयारी के साथ रोजाना गणित का अभ्यास जरूर करें।

फॉर्मूलों को याद करने का सबसे अच्छा तरीका है कि उन्हें एक कागज पर लिख लें और दोहराते रहें। ऐसे में फॉर्मूले याद भी हो जाएंगे, साथ ही एक बार नजर दौड़ाने पर उनकी रिवीजन भी हो जाएगी। छात्र स्कूल द्वारा पढ़ाए गए प्रत्येक पाठ के प्रश्नों को भी बार-बार हल करें। छात्रों को छह अंक वाले प्रश्नों का अभ्यास अच्छे से करना चाहिए। यह सवाल कुछ ही पाठ से आते हैं। इसके लिए स्टैटिस्टिक्स, ट्रिग्नोमेट्री, हाइट एंड डिस्टेंस, ग्राफ, सर्कल और सिमीलर ट्राइएंगल का थियोरम और जियोमेट्री के सवालों को रोज हल करें।

मॉडल टेस्ट पेपर को नियमित हल करें। सीबीएसई के 2010 के सैंपल पेपर से भी अभ्यास करने से परीक्षा का पैटर्न स्पष्ट हो जाएगा। परीक्षा में भी सबसे पहले छात्र 'डी' भाग को ही करें तो अच्छा है। इसमें सवाल सीधे और अधिक अंक के होते हैं। तीन अंक वाले सवाल कई बार पेचीदा भी आ जाते हैं। पिछले दो-तीन सालों के प्रश्नपत्रों की तैयारी करने से पैटर्न का अंदाजा हो जाता है। एक अंक वाले सवालों को ध्यान से करें। इन सवालों में एप्लीकेशन से ज्यादा सही उत्तर पर अंक मिलते हैं।

फॉर्मूला सही लगाने के बाद अगर उत्तर गलत आता है तो एक भी अंक नहीं मिलेगा। छात्र कोशिश करें कि ढाई घंटे में प्रश्न पत्र हल हो जाए। आधे घंटे के बचे समय में पेपर पढ़ लें और उसके प्रस्तुतीकरण पर ध्यान दें। अगर कोई सवाल पूरा हल होने में बहुत ज्यादा समय ले रहा है और हल नहीं हो रहा है तो उसके लिए जगह छोड़कर आगे के सवालों को करें। कोई भी प्रश्न छोड़े नहीं, पूरे पेपर को करना बहुत जरूरी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi