Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एटीट्यूड बदलो, सफलता होगी कदमों में

हमें फॉलो करें एटीट्यूड बदलो, सफलता होगी कदमों में
, गुरुवार, 17 मई 2012 (15:39 IST)
जिंदगी में सफलता के लिए सही एटीट्यूड होना इसलिए जरूरी है, क्योंकि इसके बिना आप चाहे कितने ही टेलेंटेड क्यों न हों, करियर में कामयाबी का वह शिखर नहीं छू सकते जिस शिखर तक आप सही नजरिया अपनाने के बाद पहुंच सकते हैं।

FILE
अब सवाल यह है कि सही एटीट्यूड किस तरह से अपनाया जाए? पहले तो अपनी किस्मत खुद बनाएं। अगर आप अपने करियर के दौरान यही सोचते रहेंगे कि कुछ अच्छा और दिलचस्प हो, तो आप इंतजार ही करते रह जाएंगे। इसलिए यही बेहतर है कि आगे बढ़ें और जिन चीजों के इंतजार में हैं उन्हें खुद कर डालें। अपने करियर के बारे में सकारात्मक नजरिया रखने से आप अपनी किस्मत को खुद दिशा देंगे।

नेपोलियन बोनापार्ट के शब्दकोष में असंभव नामक शब्द नहीं था। आप अपने करियर के संदर्भ में भी यह मान लें कि मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिए। ध्यान रहे कि अगर आप यह सोचेंगे कि आप नहीं कर सकते तो आप सचमुच ही नहीं कर पाएंगे, लेकिन अगर आप यह सोचते हैं कि आप यह कर सकते हैं तो फिर मंजिल दूर नहीं।

इसलिए हमेशा अपने आप से यह कहते रहें कि मैं कर सकता हूं। कोई काम छोटा नहीं होता है। हर काम की अपनी अहमियत और मूल्य होता है। न जाने कब कौन-सा काम किसी की नजर में चढ़ जाए और आपकी पहचान बन जाए, इसलिए जो काम कर रहे हैं उसे दिलचस्पी और गर्व के साथ करें। अगर आप आलस्य और लापरवाही दिखाएंगे तो आपके बारे में लोगों का यही नजरिया बन जाएगा और हो सकता है कि लोग आपके बारे में गलत राय कायम कर लें।

किसी काम को छोटा न समझें। ध्यान रखें कार्यस्थल पर हर व्यक्ति महत्वपूर्ण होता है। यह सही है कि अपने कार्य में व्यक्ति को आक्रामक नहीं होना चाहिए, लेकिन यह भी जरूरी है कि अपने इर्द-गिर्द के लोगों के साथ व्यवहार में हमेशा स्पष्ट होना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi