Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इवेंट मैनेजमेंट में रोमांचक करियर

Advertiesment
हमें फॉलो करें इवेंट मैनेजमेंट में रोमांचक करियर

डॉ. जयंतीलाल भंडारी

इवेंट मैनेजमेंट क्या है? इवेंट मैनेजमेंट का पाठ्यक्रम संचालित करने वाले प्रमुख संस्थानों की जानकारी दें। - अरविंद ठाकुर, दुर्ग
ND
वर्तमान समय में इवेंट मैनेजमेंट जनसंचार के क्षेत्र में तेजी से उभरते हुए करियर के रूप में सामने आ रहा है। आए दिन हम बड़े-बड़े कार्यक्रमों के आयोजन की खबरें पढ़ते रहते हैं। इस तरह के भव्य आयोजनों की व्यवस्था करना इवेंट मैनेजमेंट कहलाता है। इवेंट मैनेजमेंट काकोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान हैं- देवी अहिल्या विवि, इंदौर। सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन पुणे। यूनिवर्सिटी ऑफ पुणे, पुणे। इंस्टीट्यूट ऑफ मास मीडिया स्टडीज नई दिल्ली।

मैं एक्यूप्रेशर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता/चाहती हूँ। -पंकज नेताम, रायपुर/बरखा जैन, उज्जैन
एक्यूप्रेशर एक प्रकार की बिना दवा वाली चिकित्सा पद्धति है, जिसमें प्रत्येक बीमारी का निदान मनुष्य के हाथों या पैरों में ही खोजा जाता है। इस फील्ड में कॉम्पीटिशन भी बहुत कम है, इसलिए आप बिना किसी खास जद्दोजहद के इस क्षेत्र में करियर तलाश सकते हैं/सकती हैं। यह कोर्स ग्रेजुएशन के उपरांत कर सकते हैं। इन कोर्स को सुजोक एसोसिएशन ऑफ इंडिया सी-27, पंचशील एन्क्लेव चिराग दिल्ली-17 से किया जा सकता है।

व्यावसायिक परीक्षा मंडल भोपाल द्वारा लिए जाने वाले जनरल नर्सिंग सिलेक्शन परीक्षा में कौन बैठ सकता है? - टीना उन्हाले, भोपाल/योग्यता सिंह, इंदौर
व्यावसायिक परीक्षा मंडल, भोपाल द्वारा जनरल नर्सिंग सिलेक्शन परीक्षा का आयोजन मप्र की मूल निवासी युवतियों के लिए मध्यप्रदेश के 15 शासकीय चिकित्सालयों में चल रहे 3 वर्षीय नर्सिंग प्रशिक्षण में प्रवेश के लिए किया जाता है। जीव विज्ञान विषय से 12वीं उत्तीर्ण छात्राएँ इस परीक्षा में शामिल हो सकती हैं।

पर्यटन से संबंधित पाठ्यक्रम कहाँ उपलब्ध हैं? -कमल बासौदया, राजगढ़ (ब्यावरा)
पर्यटन से संबंधित पाठ्यक्रम इन संस्थानों में उपलब्ध हैं : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट, ग्वालियर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर।

बी. लिब. पाठ्यक्रम पत्राचार से कहाँ उपलब्ध है? - सारिका जैन, रतलाम
आप लाइब्रेरी साइंस में बी.लिब. पत्राचार द्वारा इन संस्थानों से कर सकती हैं : इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल। डॉ. हरिसिंह गौर विवि, सागर।

पत्राचार माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का कोर्स कराने वाले संस्थानों की जानकारी दें। - संदीप छाबड़ा, दुर्ग
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जाने के लिए कोई पत्राचार पाठ्यक्रम उपलब्ध नहीं है।

मानवाधिकार कानून में डिप्लोमा पाठ्यक्रम कहाँ से किया जा सकता है? - काजल उपाध्याय, इंदौर/सुनील गर्ग, बिलासपुर
मानवाधिकार कानून में डिप्लोमा पाठ्यक्रम इन संस्थानों में उपलब्ध है : नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया, बंगलोर। डॉ. बीआर आम्बेडकर मुक्त विश्वविद्यालय, हैदराबाद।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi