Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एयरलाइंस मैनेजमेंट क्या है?

Advertiesment
हमें फॉलो करें एयरलाइंस मैनेजमेंट
एयरलाइंस मैनेजमेंट क्या है? एयरलाइंस मैनेजमेंट का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थानों की भी जानकारी प्रदान करें। -अजय भावेल, तखतपुर (बिलासपुर)/ मोहनसिंह, पेटलावद (धार)
ND
एयरलाइंस मैनेजमेंट संबंधी पाठ्यक्रमों में खासतौर पर एयरपोर्ट ऑफिस, सिटी ऑफिस तथा केबिन क्रू से जुड़े स्टाफ की ड्यूटी और उन्हें अंजाम देने के तौर-तरीकों के बारे में सिखाया जाता है। इनमें उड़ान से पहले की जिम्मेदारियाँ, उड़ान के दौरान किए जाने वाले कार्य, यात्रियों की देखभाल, कस्टमर केयर और सिचुएशनल मैनेजमेंट जैसे काम किए जाते हैं। उम्मीदवारों को फर्स्ट एड, टिकटिंग और सेंट्रल रिजर्वेशन सिस्टम आदि के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जाता है।

एयरलाइंस के मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश के लिए बारहवीं पास होना आवश्यक है। एयरलाइंस मैनेजमेंट का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान हैं- एयर इंडिया स्टाफ कॉलेज, एयर इंडिया बिल्डिंग, नरीमन पॉइंट, मुंबई। वाईएमसीए इंस्टीट्यूट जयसिंह रोड, नई दिल्ली/ दिल्ली एविएशन एकेडमी, डी-37, डिफेंस कॉलोनी, नई दिल्ली-24।

हमैं ई-ट्यूटर बनना चाहता/ चाहती हूँ। कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें। -वाहिद खान, इंदौर/ मानसी गुप्ता, दुर्ग/ शर्मिला राठौर, बुधनी (होशंगाबाद)
ई-ट्यूशन में ट्यूटर (शिक्षक) और छात्र एक-दूसरे से इंटरनेट के माध्यम से जुड़े होते हैं। इसमें कम्प्यूटर की स्क्रीन पर एक इलेक्ट्रॉनिक व्हाइट बोर्ड होता है, जिस पर दोनों को लिखने की सुविधा होती है। साथ ही दोनों माइक्रोफोन की मदद से समझने और समझाने का काम करते हैं।

ट्यूशन का यह नया तरीका भारत में कई पढ़े-लिखे बेरोजगारों, विशेषकर घर-गृहस्थी में व्यस्त हो चुकी महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा कर रहा है। ई-ट्यूटर्स को यह सुविधा होती है कि वे घर बैठकर ही ट्यूशन दे सकते हैं। ई-ट्यूटर बनने के लिए स्नातक स्तर पर गणित, फिजिक्स, इंग्लिश और केमिस्ट्री सरीखे विषय अधिक लाभकारी हैं। इसी तरह अगर आपके पास बीएड की डिग्री है तो यह एक अतिरिक्त योग्यता है। ई-ट्यूशन की ट्रेनिंग और प्लेसमेंट देने वाली प्रमुख वेबसाइट्‌स हैं-
www.learninghour.com
www.threebrix.com
www.tutorresource.com
www.outsourceingtutorialservice.com

छत्तीसगढ़ व्यवहार न्यायाधीश भर्ती परीक्षा-08 की तैयारी किस मासिक पत्रिका को आधार बनाकर की जा सकती है? -अंशुल दुबे, राजनांदगाँव/चेतन चंद्राकर, बस्तर
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा 15 माई 08 को आयोजित की जाने वाली छत्तीसगढ़ व्यवहार न्यायाधीश प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी प्रतियोगी परीक्षाओं की मासिक पत्रिका 'प्रतियोगिता निर्देशिका' के अप्रैल 08 अंक को आधार बनाकर कर सकते हैं।

मुझे नवोदय विद्यालय में शिक्षिका बनना है। इसके लिए मुझे कहाँ संपर्क करना होगा? -कल्याणी वर्मा, तलेन/ दीपा त्यागी, उमरिया
नवोदय विद्यालय समितियों द्वारा समय-समय पर शिक्षकों हेतु रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन प्रकाशित किए जाते हैं। आप 'रोजगार और निर्माण' नियमित रूप से पढ़ती रहें।

भू-विज्ञान में रोजगार के क्या अवसर हैं? -विनय रस्तोगी, नरसिंहपुर/राजू महतो, दुर्ग
भू-विज्ञान का कार्यक्षेत्र बहुत विस्तृत है। भू-वैज्ञानिक को अनुसंधानकर्ता के रूप में भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण संगठन केंद्रीय भूमि जल बोर्ड, भारतीय तेल और प्राकृतिक गैस आयोग, कोल इंडिया, इंडियन ऑइल, राष्ट्रीय भू-भौतिकी अनुसंधान संस्थान, राष्ट्रीय सागर विज्ञान संस्थानों में रोजगार के व्यापक अवसर हैं।

क्या 'नेट' व 'स्लेट' परीक्षा के सिलेबस में समानता है? -अनामिका बैस, चिखलदा (धार)
'नेट' और 'स्लेट' के आयोजक भी अलग-अलग हैं और सिलेबस में भी काफी भिन्नता है।

कृपया मुझे भारतीय कोस्ट गार्ड का वेबसाइट पता बताएँ। -कल्याण यादव, छतरपुर
भारतीय कोस्ट गार्ड (तटरक्षक बल) का वेबसाइट एड्रेस इस प्रकार हैं- www.indiancoastguard.org

क्या आईसेक्ट द्वारा प्रशिक्षण उपरांत जारी कम्प्यूटर सर्टिफिकेट शासन द्वारा मान्यता प्राप्त है? -सतीश मंसारे, दमोह
आईसेक्ट से किया गया कोई भी कम्प्यूटर पाठ्यक्रम शासन द्वारा मान्यता प्राप्त है।

मप्र में जूते-चप्पल के निर्माण का प्रशिक्षण कहाँ से प्राप्त किया जा सकता है? -रणजीतसिंह, शुजालपुर/अनमोल खींची, महू
जूते-चप्पलों (फुटवेयर) के निर्माण के प्रशिक्षण के लिए मप्र हस्तशिल्प विकास निगम, हमीदिया रोड, भोपाल से संपर्क किया जा सकता है।

क्या 12वीं के बाद सीधे एलएलबी डिग्री की जा सकती है? -तन्मय चक्रवर्ती, इंदौर/ दीनदयाल गर्ग, जबलपुर
देश के कुछ विश्वविद्यालयों में 12वीं के बाद पाँच वर्षीय एलएलबी डिग्री की सुविधा है। देवी अहिल्या विवि, इंदौर तथा विधि संस्थान भोपाल से यह कोर्स किया जा सकता है।

पॉटरी डिजाइनिंग का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है? -तृप्ति शर्मा, बैतूल
यह कोर्स नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद/ विश्व भारती विवि, कोलकाता/ राष्ट्रीय इंदिरा गाँधी मुक्त विवि, नई दिल्ली में उपलब्ध है।

क्या कॉल सेंटर में जॉब पाने के लिए इंग्लिश का ज्ञान जरूरी है? -तारिक खान, कटनी/ दिनेश भावसार, भोपाल
कॉल सेंटर में जॉब की पहली शर्त ही इंग्लिश ज्ञान है। धाराप्रवाह इंग्लिश बोलने व समझने वाले ही इस क्षेत्र में ऊँचाइयों को छूते हैं।

क्रिमिनोलॉजी एवं पुलिस प्रबंधन का कोर्स मप्र में कहाँ उपलब्ध है? -संदीप चेलावत, मनावर (धार)
डॉ. हरिसिंह गौर विवि, सागर में क्रिमिनोलॉजी एवं पुलिस प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम उपलब्ध है। इस कोर्स हेतु शैक्षणिक योग्यता स्नातक निर्धारित है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi