Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कॉपी राइटिंग में सृजनात्मक करियर

Advertiesment
हमें फॉलो करें कॉपी राइटिंग करियर मार्गदर्शन
- डॉ. जयंतीलाल भंडारी
ND

मैं कॉपी राइटिंग के क्षेत्र में अपना उज्ज्वल करियर बनाना चाहती/चाहता हूँ। मार्गदर्शन प्रदान करें। - मोना सेठ, रायपुर/ समीर मंडोरिया, उज्जैन
- इस क्षेत्र में प्रवेश हेतु भाषा पर आपकी मजबूत पकड़ तथा बढ़िया 'सेंस ऑफ ह्यूमर' होना चाहिए। आपको बस एक बहुत अच्छा और असरदार प्रचार बनाना होगा, जो लोगों के लिए यादगार बन जाए और उन्हें वह प्रोडक्ट खरीदने के लिए प्रेरित करे।

यदि आपने स्वयं की योग्यता साबित कर दी तो आप जूनियर कॉपी राइटर, क्रिएटिव डायरेक्टर आदि के पदों पर पहुँच सकते हैं। इस क्षेत्र में करियर बनाने हेतु किसी भी विषय पर स्नातक उपाधि के साथ आप में मौलिक रचनात्मकता होनी बेहद जरूरी है। कॉपी राइटिंग एवं रचनात्मक लेखन के कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध हैं- जेवियर्स इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, मुंबई/ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली/ इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र तीसरी मंजिल, राँची कॉम्प्लेक्स शिवाजी नगर, भोपाल।

जल संरक्षण तथा प्रबंधन का कोर्स छग के किस संस्थान में उपलब्ध है?- राजेश नेताम, दुर्ग
- जल संरक्षण तथा प्रबंधन में मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग कोर्स इंजीनियरिंग कॉलेज, रायपुर (छत्तीसगढ़) में उपलब्ध है।

मैं स्कल्पचर पेंटिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हूँ। कृपया मुझे बताएँ कि स्कल्पचर पेंटिंग वर्कशॉप कहाँ आयोजित होती है? - अंशु विजयवर्गीय, इंदौर
- शिल्पकार मनोहर शेडेग कला प्रतिष्ठान, 54 एफ, फ्रांसिस हाउस, काटकर लेन, वर्ली, कोलीवाड़ा, मुंबई की ओर से समय-समय पर स्वकल्पचर ट्रेनिंग वर्कशॉप आयोजित की जाती है। वर्कशॉप में क्ले मॉडलिंग, स्कल्पचर पेंटिंग, प्लास्टर एंड रबर मोल्ड, पेपर पल्प जैसे विविधविषयों पर ट्रेनिंग प्रदान की जाती है।

श्रवण विकलांगों के अध्यापक प्रशिक्षण कोर्स हेतु मध्यप्रदेश में कहाँ संपर्क किया जा सकता है?- राजीव मेनन, देवास
- आप संजीवनी सेवा संगम, श्रवण विकलांग संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र, स्कीम नं. 54, सत्यसाँई विद्या विहार के पीछे, एबी रोड इंदौर से संपर्क कर सकते हैं।

मैं फ्लाइट पर्सर बनना चाहता हूँ। इस हेतु आवश्यक योग्यता क्या होनी चाहिए? - राजकुमार वनवासी, धार
- फ्लाइट पर्सर बनने हेतु स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। कद पाँच फुट सात इंच से अधिक होना चाहिए। वजन कद के अनुपात में हो, बिना चश्मे एवं कांटेक्ट लैंस के साफ दिखता हो, हिन्दी व अँगरेजी फर्राटे से बोलना आती हो तथा उम्मीदवार शारीरिक तौर पर फिट हो। होटल मैनेजमेंट का डिप्लोमा किए उम्मीदवारों को इस हेतु प्राथमिकता दी जाती है। प्राथमिक उपचार की जानकारी होना अपेक्षित होता है। उम्मीदवार अविवाहित एवं 19 से 27 वर्ष आयु वर्ग का होना चाहिए।

मैं औषधीय एवं सुगंधित पौधों तथा जड़ी-बूटियों की खेती करना चाहता हूँ। इस बारे में जानकारी कहाँ से प्राप्त की जा सकती है। - गोपाल यादव, बुरहानपुर
- उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा केंद्र के मुख्यालय भोपाल में प्रतिमाह लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिसकी सूचना भी उद्यमिता पत्रिका में प्रकाशित की जाती है। आप सुविधानुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु उद्यमिता समाचार पत्रिका का अध्ययन करते रहें।

मैं सीएस का पाठ्यक्रम करना चाहता हूँ। पंजीयन हेतु मप्र में कहाँ संपर्क करना चाहिए। - बृजेश लखेरा, रतलाम/रोहित उदावत, सीहोर
- पंजीयन हेतु मप्र के विद्यार्थी द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया, मनोरमागंज, इंदौर एवं द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज, महाराणा प्रताप नगर, भोपाल से संपर्क कर सकते हैं।

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने हेतु कौनसी परीक्षा देनी होती है? - सचिन परमार, खंडवा
- इनकम टैक्स ऑफिसर का पद सिविल सेवा परीक्षा द्वारा अलाइड सर्विस पोस्ट के अंतर्गत राजस्व सेवा में है। इस पद के लिए आपको संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा देना होगी।

उपभोक्ता संरक्षण में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम पत्राचार माध्यम से कहाँ उपलब्ध है? -मनीष रास्तोगी, शाजापुर
- उपभोक्ता संरक्षण में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विवि, नई दिल्ली में उपलब्ध है।

ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहता हूँ, मार्गदर्शन दें। - शकील अहमद, भोपाल
- आंध्रा विश्वविद्यालय ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा कोर्स करवाता है। इसके बाद एयरलाइंस, रेलवे, रोड ट्रांसपोर्ट और मर्चेंट नेवी में अवसर प्राप्त हो सकते हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ रेल ट्रांसपोर्ट रूम नं. 17 रेल भवन, नई दिल्ली द्वारा भी एक वर्ष का मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स पत्राचार द्वारा करवाया जाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi