Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गूँजती शहनाइयों के बीच उम्दा कमाई

हमें फॉलो करें गूँजती शहनाइयों के बीच उम्दा कमाई

डॉ. जयंतीलाल भंडारी

ND

वेडिंग प्लानर कौन होता है तथा इस क्षेत्र में करियर के क्या अवसर हैं? -नमिता जैन, जबलपुर/ -गीतांजलि रॉय, हरदा/- अरविंद टप्पो, रायपुर
वेडिंग प्लानर न सिर्फ विवाह समारोह के आयोजन की पूरी योजना बनाता है वरन्‌ उस योजना को खास रूपरेखा प्रदान कर अंतिम रूप भी देता है। चूँकि वर्तमान में लोगों के पास समय की भारी कमी है। इसके चलते वेडिंग प्लानर की माँग और ज्यादा बढ़ गई है।

वेडिंग प्लानर का पाठ्यक्रम करने हेतु शैक्षणिक योग्यता बारहवीं उत्तीर्ण है। इस व्यवसाय में आय की सीमा नहीं है। ग्राहकों को संतुष्ट करने में सफल रहे तो हजारों नहीं लाखों में आमदनी होती है। इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में डिग्रीधारी उम्मीदवार भी इस क्षेत्र में अच्छा करियर बना सकते हैं। वेडिंग प्लानिंग/ इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध है, इंस्टीट्यूट ऑफ वेडिंग प्लानिंग आईएएमएस, आईएफजेडी, नोएडा/ देवी अहिल्या विवि, इंदौर। यूनिवर्सिटी ऑफ पुणे, गणेशखिंद पुणे, महाराष्ट्र।

एमबीए इन एग्रीबिजनेस पाठ्यक्रम कौन कर सकता है? यह कोर्स कहाँ उपलब्ध है? - ऋषि तिवारी, खरगोन
एमबीए इन एग्रीबिजनेस पाठ्यक्रम करने के लिए वे अभ्यर्थी ही योग्य हैं, जिन्होंने कृषि विज्ञान, कृषि अभियांत्रिकी, पशु चिकित्सा विज्ञान या जीव विज्ञान से स्नातक परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की हो। यह कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध हैं : भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद/ पंडित गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंत नगर/ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी।

मैं घर बैठे समाज शास्त्र विषय में पीएचडी करना चाहती हूँ। मार्गदर्शन दें। - निवेदिता शर्मा, भोपाल
यदि आप एम.फिल उपाधि प्राप्त हैं तथा साथ ही यदि स्नातकोत्तर उपाधि (समाज शास्त्र से) आपने 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है तो आप इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से पत्राचार माध्यम से घर बैठे पीएचडी कर सकती हैं। पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु जनवरी-फरवरी में नामांकन करवाया जा सकता है।

फार्मा बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है? - अभिजीत गुलाटी, इंदौर
कोर्स इन संस्थानों से किया जा सकता है : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एंड रिसर्च मोहाली, पंजाब/ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च पूना/ नरसी मॉन्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, मुंबई।

टेली कम्युनिकेशन के क्षेत्र में पाठ्यक्रम कराने वाले प्रमुख संस्थानों की जानकारी दें। -सगीर अहमद, दुर्ग
टेली कम्युनिकेशन क्षेत्र में पाठ्यक्रम कराने वाले प्रमुख संस्थान हैं : भारती स्कूल ऑफ टेली कम्युनिकेशन, हौजखास, नई दिल्ली/ पुणे विवि, पुणे/ मुंबई विवि, मुंबई।

मार्केट रिसर्च के क्षेत्र में कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थानों की जानकारी दें। - चेतन शाह, उज्जैन
मार्केट रिसर्च का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान हैं : मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन, अहमदबाद/ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सेल्स, साऊथ एक्सटेंशन, नई दिल्ली/ एपीजे स्कूल ऑफ मार्केटिंग, नई दिल्ली।

शेयर बाजार से संबंधित पाठ्यक्रम कहाँ से किए जा सकते हैं? - भँवरसिंह राणा, बिलासपुर
संबंधित पाठ्यक्रम इन संस्थानों से किए जा सकते हैं : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, नई दिल्ली/ मुंबई स्टॉक एक्सचेंज ट्रेडिंग इंस्टीट्यूट मुंबई/ पुणे विवि पुणे/ इंस्टीट्यूट ऑफ कैपिटल मार्केट एंड डेवलपमेंट, करोलबाग, दिल्ली।

साइबर कानून में ऑनलाइन कोर्स क्या कहीं उपलब्ध है? - जसप्रीत कौर, श्योपुर
साइबर कानून में ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स केएलई सोसायटी लॉ कॉलेज, बंगलोर में उपलब्ध हैं।

एग्रीकल्चर मैटीरियोलॉजी का कोर्स करने के बाद रोजगार के क्या अवसर हैं? - ललित धारीवाल, नेमावर
एग्रीकल्चर मैटिरियोलॉजी का कोर्स करने के बाद निजी और सरकारी दोनों तरह के संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी जा सकती हैं। निजी संस्थानों में आप शिक्षक के रूप में काम कर सकते हैं। सरकारी संस्थानों में आप एक प्रशिक्षक, रिसर्चर, सहायक प्रोफेसर, रिसर्च ऑफिसर के रूप में कार्य कर सकते हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन स्पेस एप्लिकेशन सेंटर, नेशनल रिमोट सेंसिंग एजेंसी डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी आदि में इस तरह की भर्तियाँ होती रहती हैं।

कार्टोग्राफी का डिप्लोमा पाठ्यक्रम कहाँ से किया जा सकता है? -अजहर जावेद, इंदौर
कार्टोग्राफी का डिप्लोमा पाठ्यक्रम इन संस्थानों में उपलब्ध है : जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली/ पंजाब विवि, चंडीगढ़/ उस्मानिया विवि, हैदराबाद।

मैं प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हूँ। कृपया प्राकृतिक चिकित्सा से संबंधित कोर्स कराने वाले संस्थानों की जानकारी दें। -अनामिका बैस, ग्वालियर
प्राकृतिक चिकित्सा का कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध है : विवेकानंद योगाश्रम केंद्र, बंगलोर/ नैचरोपैथी योगिक साइंस एंड रिसर्च सेंटर, छत्तीसगढ़/ लूनावाला योगिक केंद्र, मुंबई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi