पॉटरी डिजाइनिंग क्या है? यह कोर्स किन संस्थानों में उपलब्ध है? -शिखा पुरोहित, कुरावर (राजगढ़)
- पॉटरी डिजाइनिंग के माध्यम से निर्जीव एवं बेजान मिट्टी को एक ऐसे उत्पाद में तब्दील कर दिया जाता है, जिससे उसका स्वरूप स्वयं ही उसकी उपयोगिता व खूबसूरती का बखान करता है। पॉटरी डिजाइनर अपने द्वारा तैयार उत्पादों को रेलवे, होटलों, पर्यटन स्थल और क्रॉफ्टबाजार में सप्लाई कर अच्छा पैसा कमा सकता है।
पॉटरी डिजाइनिंग का कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध है- इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), नई दिल्ली/विश्व भारती विश्वविद्यालय, कोलकाता/नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनर (एनआईडी), अहमदाबाद।
टेक्निकल राइटिंग क्या है तथा इससे संबंधित पाठ्यक्रम कहाँ उपलब्ध है? -मंजीतसिंह अटवाल, रतलाम
-टेक्निकल राइटिंग मुख्यतः वैज्ञानिक और तकनीकी सूचनाओं को सरल और साधारण शब्दों में प्रस्तुत करने की कला है। इससे साधारण व्यक्ति भी इन सूचनाओं का प्रयोग कर सकता है।
यह एक व्यापक क्षेत्र है, जिसके अंतर्गत डॉक्यूमेंटेशन स्पेशलिस्ट, इंस्ट्रक्शनल डिजाइनर, प्रोपोजल राइटर आदि कार्य क्षेत्र आते हैं। टेक्निकल राइटिंग का कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध हैं- आईआईटी दिल्ली/ डॉक्यूमेंटेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर, बेंगलुरू/ टेक्नोराइटर, पुणे/ पूना विश्वविद्यालय, पुणे।
मैं मॉडलिंग के क्षेत्र में उजला करियर बनाना चाहता/चाहती हूँ। कृपया प्रशिक्षण संस्थानों के वेबसाइट पते बताएँ। -गौरव मांजरेकर, बड़वानी/कमलकिशोर, दुर्ग/रीमा वाजपेयी, श्योपुर
- मॉडलिंग में उजला करियर बनाने के लिए किसी प्रतिष्ठित संस्थान से ट्रेनिंग लेना जरूरी है। प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों से संबंधित विस्तृत जानकारी इन वेबसाइटों से प्राप्त की जा सकती है- www.supermodels4u.com, www.fashionindia.net, www.benchmarkmodels.net, www.glamourhunt.com
उपभोक्ता संरक्षण में प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम पत्राचार माध्यम से कहाँ उपलब्ध है? -दुर्गा खरे, होशंगाबाद
- पत्राचार माध्यम से उपभोक्ता संरक्षण में प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में उपलब्ध है।
मल्टीमीडिया गेमिंग का कोर्स कहाँ उपलब्ध है? -दीपक बजाज, इंदौर
- मल्टीमीडिया गेमिंग से जुड़े पाठ्यक्रम इंडस्ट्रियल डिजाइन सेंटर, आईआईटी, पवई, मुंबई/नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद तथा एरिना मल्टीमीडिया में उपलब्ध हैं।
मानचित्र कला के एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम की सुविधा कहाँ उपलब्ध है? -मुकेश कुमार मारू, ब्यावरा (राजगढ़)
- मानचित्र कला के एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम की सुविधा जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली/पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में उपलब्ध है।
फिजिकल एजुकेशन का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान कौन-कौन से हैं? -विक्रांत तोमर, देवास
- फिजिकल एजुकेशन का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान हैं- लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन, ग्वालियर/देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर/बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल।
मैं पत्राचार माध्यम से हिन्दी साहित्य में एमफिल करना चाहती हूँ। इस हेतु प्रमुख संस्थानों की जानकारी दें। -सारिका नेताम, जाँजगीर (चांपा)
- आप बीआर आम्बेडकर मुक्त विश्वविद्यालय हैदराबाद/राज्य मुक्त विश्वविद्यालय, मैसूर/इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से उक्त पाठ्यक्रम कर सकती हैं।
क्या प्राइवेट पोस्ट ग्रेजुएशन करने के उपरांत पीएचडी की जा सकती है? -गोपाल विश्नोई, बस्तर
- न्यूनतम 55 प्रश अंक यदि आप स्नातकोत्तर में लाते हैं तो पीएचडी हेतु रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
कृपया भोपाल स्थित राष्ट्रीय विधि संस्थान में प्रवेश संबंधी जानकारी दें। -सचिन वैद्य, बैतूल
- भोपाल स्थित राष्ट्रीय विधि संस्थान में विधि का 5 वर्षीय कोर्स संचालित होता है। इस कोर्स में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा आयोजित की जाती है। 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी इस परीक्षा में बैठ सकते हैं। इस परीक्षा में सामान्य अध्ययन, सामान्य अँगरेजी, सामान्य मानसिक योग्यता आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
सामाजिक कार्य पाठ्यक्रम संचालित करने वाले प्रमुख संस्थानों की जानकारी प्रदान करें। -समीर खान, इंदौर
- सामाजिक कार्य पाठ्यक्रम संचालित करने वाले प्रमुख संस्थान हैं- समाज कार्य महाविद्यालय ओल्ड सीहोर रोड, इंदौर/ विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन/ काशी विश्वविद्यालय, वाराणसी/ दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली।
बायो केमेस्ट्री में एमएससी करने के बाद रोजगार के क्या अवसर हैं? -पूर्वा जैन, होशंगाबाद
- फूड ड्रिंक्स, फार्मास्युटिकल्स एवं एग्रीकल्चर इंडस्ट्री में इस विषय के जानकारों की माँग बराबर बनी रहती है। इसके अलावा मेडिकल रिसर्च एवं डेवलपमेंट टीचिंग एवं कंसल्टिंग में करियर बनाने के लिए पीएचडी उपयोगी होती है।