क्रिमिनोलॉजी एवं फोरेंसिक साइंस पाठ्यक्रम करने के बाद रोजगार के क्या अवसर हैं?
-श्रीकांत त्रिपाठी, इंदौर।
फोरेंसिक साइंस की सभी शाखाओं में इसके विशेषज्ञों की हमेशा माँग रहती है। केंद्रीय व राज्य सरकारों द्वारा चलाए जा रहे 24 फोरेंसिक लैब में विशेषज्ञों की भर्ती संघ लोक सेवा आयोग द्वारा की जाती है। इसके अलावा सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों में आपके लिए उजली संभावनाएँ हैं। फोरेंसिक मेडिसीन के विशेषज्ञों को सभी मेडिकल कॉलेजों, शोध संस्थानों में मौका दिया जाता है। अपराध अनुसंधान से संबंधित सभी लैबों में फोरेंसिक विज्ञान की शाखाओं के लिए अलग-अलग विभाग होते हैं, जिनमें विशेषज्ञों की माँग हमेशा बनी रहती है। क्रिमिनोलॉजी विशेषज्ञों के लिए सीबीआई, आईबी के साथ-साथ समाजसेवा से जुड़े संस्थानों, जेलों में भी नौकरी के पर्याप्त अवसर हैं।
ह्यूमन बायोलॉजी में बीएससी की डिग्री कौन-कौन से संस्थान प्रदान करते हैं?
- अर्चना राजपूत, औंरी (दुर्ग)।
ह्यूमन बायोलॉजी में बीएससी की डिग्री प्रदान करने वाले प्रमुख संस्थान हैं- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, दिल्ली। पंजाब यूनिवर्सिटी, पटियाला। गुरुनानकदेव यूनिवर्सिटी, अमृतसर।
मैं बीएड पत्राचार से एवं एमए रेग्यूलर विद्यार्थी के रूप में एक साथ करना चाहता हूँ। क्या संभव है?
- रामसिंह सांगी, मुडवारा (कटनी)।
एक साथ दो डिग्री पाठ्यक्रम करना गैरकानूनी है। इस लिहाज से आप उक्त दोनों डिग्री एक साथ नहीं कर सकते। अच्छा होगा कि आप अपने लक्ष्य के अनुरूप एमए अथवा बीएड करें।
टूल डिजाइनिंग से संबंधित कोर्स मध्यप्रदेश में कहाँ से किए जा सकते हैं?
- रोहित सक्सेना, गोटेगाँव (नरसिंहपुर)।
इंडो-जर्मन टूल रूम, 291-बी, 302-ए, सेक्टर/ई, औद्योगिक क्षेत्र, साँवेर रोड, इंदौर में टूल डिजाइनिंग के विभिन्न पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।
पर्यावरण आर्किटेक्चर का कोर्स करने हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या निर्धारित है?
- गोपाल दलाल, बैरागढ़ (भोपाल)।
पर्यावरण आर्किटेक्टर के कोर्स में प्रवेश हेतु उम्मीदवार के पास बीई (सिविल) या बी आर्क की डिग्री होना जरूरी है।
मध्यप्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु सामान्य अध्ययन के पाठ्यक्रमानुसार मॉडल टेस्ट पेपर किस मासिक पत्रिका में देखे जा सकते हैं?
- ऋचा शर्मा, ओंकारेश्वर
- प्रवीण धुर्वे, धार/ शिखा जैन, इंदौर।
मध्यप्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु आप बाजार में उपलब्ध प्रतियोगी परीक्षाओं की मासिक पत्रिका प्रतियोगिता निर्देशिका के दिसंबर- 2009 अंक का अध्ययन करें। इस पत्रिका में मध्यप्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के नवीनतम पैटर्न तथा नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार सामान्य अध्ययन के संभावित मॉडल टेस्ट पेपर दिए गए हैं।
पत्राचार माध्यम से पुलिस प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम कहाँ उपलब्ध है?
- बनवारीलाल यादव, गरोठ (मंदसौर)
यह पाठ्यक्रम पत्राचार माध्यम से डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर से किया जा सकता है।
मैं इस वर्ष बारहवीं की परीक्षा देने जा रही हूँ, लेकिन मुझे परीक्षा के नाम से ही डर लग रहा है। कृपया मार्गदर्शन दें।
- श्वेता पंडित, बागली (देवास)।
आप परीक्षा का डर अपने मन से निकालकर धैर्य से परीक्षा की तैयारी करें। अपने अभ्यास पर जोर दें और पुराने प्रश्नपत्रों को लेकर अच्छे से अभ्यास करें। जो चीज समझ में न आए उसे अपने शिक्षकों, मित्रों एवं बड़े भाई-बहनों से पूछें। यदि आप परीक्षा की बहुत अच्छे से तैयारी कर लेती हैं तो परीक्षा का भय समाप्त हो जाएगा एवं अच्छे अंकों से आप उत्तीर्ण होंगी।
मैं दसवीं कक्षा में अध्ययनरत अत्यधिक गरीब परिवार का सामान्य वर्ग का छात्र हूँ। मुझे लगभग 95 प्रतिशत अंक मिलते रहे हैं। मेरी बायोलॉजी, मैथ्स और कॉमर्स तीनों में लगभग समान करियर रुचि है। मैं किसी भी महँगी फीस वाला कोर्स करने में असमर्थ हूँ, लेकिन अपनी प्रतिभा और मेहनत से कम से कम फीस वाला, कम अवधि में किया जा सकने वाला और देश तथा विदेश में करियर की ऊँचाई देने वाला कोर्स करना चाहता हूँ। क्या यह संभव है? कृपया मार्गदर्शन दें।
-आशुतोष शर्मा, बागली (देवास)।
कोई भी प्रतिभाशाली छात्र अपने परिश्रम और संकल्प से देश और विदेश में करियर की ऊँचाई प्राप्त कर सकता है। दसवीं के बाद सबसे कम फीस वाले, सबसे कम अवधि में किए जा सकने वाले और अच्छे करियर की संभावना देने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) कोर्स को ध्यान में रखते हुए 11वीं में कॉमर्स विषय का चयन करें। आप सीपीटी की तैयारी करें।
नए प्रावधानों के अनुसार अब दसवीं की पढ़ाई के बाद किसी भी समय विद्यार्थी चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई में प्रवेश हेतु पंजीकरण करा सकेगा। प्रवेश लेने के बाद पूरा पाठ्यक्रम चार वर्ष में पूरा किया जा सकेगा। पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद सीए के रूप में देश में अच्छा करियर प्राप्त करें और फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चार्टर्ड अकाउंटेंसी परीक्षा के लिए तैयारी करें। ऐसी सफलताओं के बाद चमकीला करियर देश में ही नहीं अपितु दुनिया में कहीं भी प्राप्त किया जा सकता है।