Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

योग से सेहत भी, करियर भी

Advertiesment
हमें फॉलो करें योग
WD

* मैं योग के क्षेत्र में उज्ज्वल करियर बनाना चाहता हूँ। कृपया मार्गदर्शन दें। -सुधीर मोघे, इंदौर
- योग में अभ्यास के जरिए निपुणता पाई जाती है। गुरु-शिष्य परंपरा के जरिए भी योग सीखकर कई लोग वर्तमान में शिखर पर हैं। लेकिन योग्य एवं प्रशिक्षित शिक्षक बनने हेतु विधिवत प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के उपरांत योग में प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम किया जा सकता है।

योग में डिप्लोमा, बीएड एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक है। योग में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर/डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर/गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार आदि से संपर्क किया जा सकता है।

* मैं फिजिकल एजुकेशन के क्षेत्र में करियर बनाना चाहता हूँ। कृपया जानकारी प्रदान करें। -अतुल माहेश्वरी, जबलपुर
- स्पोर्ट्‌स क्लबों एवं फिटनेस सेंटरों के लगातार बढ़ने से इस क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ गए हैं। इस क्षेत्र में सर्टिफिकेट इन फिजिकल एजुकेशन व 3 साल का बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन का कोर्स उपलब्ध है।

बीपीएड के लिए 10+2 तथा डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए बैचलर डिग्री आवश्यक है। प्रशिक्षण देने वाले प्रमुख संस्थान हैं- लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन ग्वालियर/ शारीरिक शिक्षा विभाग, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर/ देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर/ बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल।

* वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में देहरादून से वाइल्ड लाइफ साइंस में एमएससी करने हेतु आवश्यक योग्यता क्या निर्धारित है? -शिवानी तिवारी, रायपुर
- इस संस्थान में एमएससी पाठ्यक्रम हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 55 प्रश अंकों के साथ विज्ञान विषय से स्नातक है। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला मिलता है।

* सामाजिक कार्य पाठ्यक्रम संचालित करने वाले प्रमुख संस्थानों की जानकारी दें। -ऋचा राठौर, देवास
- सामाजिक कार्य पाठ्यक्रम संचालित करने वाले प्रमुख संस्थान हैं- समाज कार्य महाविद्यालय, ओल्ड सीहोर रोड, इंदौर/ विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन/ काशी विश्वविद्यालय, वाराणसी।

* एनिमेशन कार्टूनिंग का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थानों की जानकारी दें। -विशाल चौहान, ग्वालियर
- एनिमेशन कार्टूनिंग का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान हैं- दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट, तिलक मार्ग, नई दिल्ली/ सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट, मुंबई/नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन पाल्दी अहमदाबाद।

* उपभोक्ता संरक्षण में प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम पत्राचार माध्यम से कहाँ उपलब्ध है? -विनायक राव, उज्जैन
- उपभोक्ता संरक्षण में प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में उपलब्ध है।

* मैं औषधीय एवं सुगंधित पौधों तथा जड़ी-बूटियों की खेती करना चाहता हूँ। इस बारे में जानकारी कहाँ से प्राप्त की जा सकती है? -बनवारीलाल यादव, शिवपुरी
- उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा अपने मुख्यालय भोपाल में प्रतिमाह लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसकी सूचना भी 'उद्यमिता समाचार' पत्रिका में प्रकाशित की जाती है। आप सुविधानुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु 'उद्यमिता समाचार' पत्रिका का नियमित रूप से अध्ययन करते रहें।

* श्रवण विकलांगों के अध्यापक प्रशिक्षण कोर्स हेतु मध्यप्रदेश में कहाँ संपर्क किया जा सकता है? -अनामिका सचदेव, बुरहानपुर
- आप संजीवनी सेवा संगम, श्रवण विकलांग संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र, स्कीम नं. 54, सत्यसाँईं विद्या विहार के पीछे, एबी रोड, इंदौर से संपर्क कर सकती हैं।

* आयुर्वेद कम्पाउंडर का कोर्स करने के बाद रोजगार के क्या अवसर हैं? -मोहम्मद सिद्दीक, रतलाम
- आयुर्वेद कम्पाउंडर का कोर्स करने के उपरांत आयुर्वेद चिकित्सालयों एवं गाँवों में कम्पाउंडर की तरह कार्य किया जा सकता है।

मैंने मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल से दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसकी मान्यता किस-किस नौकरी में है? -सचिन खरे, होशंगाबाद
- मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल से प्राप्त प्रमाण-पत्र का उतना ही महत्व है जितना अन्य किसी शिक्षा बोर्ड के प्रमाण-पत्र का। अतः आप हाईस्कूल वांछनीय किसी भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

* हैरिटेज मैनेजमेंट का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है? -पंकज श्रीवास्तव, भोपाल
- हैरिटेज मैनेजमेंट का कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध है- दिल्ली स्कूल ऑफ हैरिटेज मैनेजमेंट एंड रिसर्च, नई दिल्ली/ कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र/ गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi