Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हियरिंग लैंग्वेज एवं स्पीच कोर्स

मार्गदर्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें करियर
- जयंतीलाल भंडारी

हियरिंग लैंग्वेज एवं स्पीच कोर्स मध्यप्रदेश के किस संस्थान में उपलब्ध है?

-उत्कर्ष त्यागी, उदयपुरा (रायसेन)।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन कार्य करने वाले क्षेत्रीय विकलांग पुनर्वास केंद्र, भोपाल में हियरिंग लैंग्वेज एवं स्पीच पाठ्यक्रम चलाया जा रहा है। यह पाठ्यक्रम ऐसे श्रवण एवं वाक्‌ सहायक तैयार करता है, जो श्रवण भाषा एवं वाक मूल्यांकन हस्तक्षेप व पुनर्वास का कार्य करते हैं। यह एक वर्षीय पाठ्यक्रम भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त है। यह पाठ्यक्रम बारहवीं जीव विज्ञान समूह से उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी क्षेत्रीय विकलांग पुनर्वास केंद्र, पुनर्वास भवन, खजूरीकलाँ पिपलानी, भोपाल से प्राप्त की जा सकती है।

ह्यूमन बायोलॉजी में बीएससी की डिग्री कौन-कौन से संस्थान प्रदान करते हैं?

-गौरव दहिया, राजनाँदगाँव।

ह्यूमन बायोलॉजी में बीएससी की डिग्री प्रदान करने वाले प्रमुख संस्थान हैं- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, दिल्ली/ पंजाब यूनिवर्सिटी, पटियाला/ गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर।

कृपया नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का पूरा पता बताइए।

-अभिमन्यु बिस्वाल, इंदौर।

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का पता है : नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा बहावलपुर हाउस, भगवानदास रोड, नई दिल्ली-०१।

मैं आयात-निर्यात व्यवसाय प्रारंभ करना चाहता हूँ। मेरे लिए कौन-सा कोर्स करना उपयुक्त होगा?

-अनुराग कुशवाह, बदनावर (धार)।

आयात-निर्यात व्यवसाय के लिए विदेश व्यापार के पाठ्यक्रम लाभप्रद हैं। इस हेतु आप इंदौर के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड एंड रिसर्च तथा प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट से संपर्क कर सकते हैं।

रेशम उद्योग के क्षेत्र में कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान कौन-कौन से हैं?

-सुमीत तिवारी, सीतामऊ (मंदसौर)।

रेशम उद्योग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के कोर्स कराने वाले संस्थान हैं : दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली/ बेंगलुरू विश्वविद्यालय, बेंगलुरू।

क्या सिविल सेवा परीक्षा में अँगरेजी का अनिवार्य प्रश्न-पत्र होता है?

-अंकिता पाठक, श्योपुर।

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में अँगरेजी का कोई प्रश्न-पत्र नहीं होता है। यदि आप प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं तो मुख्य परीक्षा में 300 अंकों का एक प्रश्न-पत्र अँगरेजी का होता है। प्रश्न-पत्र मैट्रिकुलेशन या समकक्ष स्तर का होता है और इसे मात्र उत्तीर्ण करना होता है। इस प्रश्न-पत्र में प्राप्त अंकों को रैंकिंग हेतु गणना में शामिल नहीं किया जाता है।

पर्वतारोहण का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान कौन-कौन से हैं?

-सूरज कटियार, गिर्द (ग्वालियर)।

पर्वतारोहण का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान हैं : हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान, दार्जीलिंग/ इंडियन स्कीइंग एंड माउंटेनियरिंग संस्थान, गुलमर्ग।

मध्यप्रदेश में पर्यावरण विज्ञान से संबंधित पाठ्यक्रम किन-किन विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों में उपलब्ध है?

-दुष्यंत जोशी, टिमरनी (हरदा)।

पर्यावरण विज्ञान से संबंधित पाठ्यक्रम कराने वाले मध्यप्रदेश के प्रमुख विश्वविद्यालय एवं संस्थान हैं : देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर/ विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन/ भारतीय वन प्रबंधन संस्थान, भोपाल।

वाइल्ड लाइफ साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन कहाँ से किया जा सकता है?

-निखिल बर्मन, भोपाल।

वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, देहरादून से वाइल्ड लाइफ साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi