Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर

Advertiesment
हमें फॉलो करें करियर
-डॉ. जयंतीलाल भंडारी

ND
ND
आए दिन हम बड़े-बड़े कार्यक्रमों की खबरें समाचारपत्रों में पढ़ते रहते हैं। इस तरह के भव्य आयोजनों की व्यवस्था करना इवेंट मैनेजमेंट कहलाता है जिसे इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों द्वारा किया जाता है। इस तरह के आयोजनों को सफल बनाने वालों को इवेंट मैनेजर कहा जाता है।

इवेंट मैनेजर किसी भी आयोजन के आरंभ से अंत तक होने वाले हर कार्यक्रम, हर पड़ाव का सुचारु संचालन करते हैं। इवेंट मैनेजमेंट के अंतर्गत फैशन शो, संगीत समारोह, विवाह समारोह, थीम पार्टी, प्रदर्शनी, कॉरपोरेट सेमिनार, प्रोडक्ट लांचिंग तथा फिल्मों के प्रीमियर आदि प्रोग्राम आते हैं। यह क्षेत्र विज्ञापन और मार्केटिंग जगत का एक उच्च स्वरूप है।

वर्तमान समय में इवेंट मैनेजमेंट जनसंचार के क्षेत्र में तेजी से उभरते हुए करियर के रूप में सामने आ रहा है। आयोजनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह कहना स्वाभाविक है कि इवेंट मैनेजमेंट लोकप्रिय करियर विकल्पों में से एक है।

गौरतलब है कि इस समय भारत में 300 से अधिक इवेंट मैनेजमेंट कंपनियाँ कार्यरत हैं। इस समय पूरे देश में इवेंट मैनेजमेंट का कारोबार 60 प्रतिशत की दर से बढ़ने की बात कही जा रही है। पहले इवेंट मैनेजमेंट की माँग सिर्फ कॉरपोरेट क्षेत्र के आयोजनों तक ही सीमित थी लेकिन अब बर्थडे पार्टी से लेकर बड़े कार्यक्रमों में भी इसकी सहायता ली जाने लगी है।

तेजी से बढ़ती व्यापारिक गतिविधियों में भी विशेष तरह के आयोजनों को शिद्दत से महसूस किया जा रहा है। छोटे शहरों में भी इवेंट मैनेजमेंट के लोकप्रिय होने के बाद इसमें अनुभवी लोगों की माँग में बहुत तेजी से वृद्धि हुई है।

इवेंट मैनेजमेंट आज के युग का करियर है। इसका कार्यक्षेत्र फिलहाल बड़े शहरों व बड़े आयोजनों तक सीमित है लेकिन ये तेजी से उभरता हुआ करियर है क्योंकि विभिन्न कपनियाँ अपने नए-नए उत्पाद बाजार में उतारने से पहले बड़ी-बड़ी पार्टियाँ, प्रदर्शनी, बैठकों आदि का आयोजन करती हैं। पुरस्कार वितरण समारोह, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, सौंदर्य प्रतियोगिताएँ, फिल्मों के प्रीमियर शो, स्टेज शो, बड़ी-बड़ी शादियों में आयोजन की जिम्मेदारी इवेंट मैनेजमेंट कंपनियाँ निभाने लगी हैं।

इवेंट मैनेजमेंट के लिए किसी विशेष योग्यता की जरूरत नहीं होती है। सिर्फ कुशल प्रबंधन क्षमता एवं नेटवर्किंग कुशलता आपको इस क्षेत्र में सफल बना सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi