Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कहाँ से करें एनिमेशन कोर्स?

मार्गदर्शन - डॉ.जयंतीलाल भंडारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें करियर

ND

ND
ND
मैं एनिमेशन के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हूँ। कृपया मुझे बताएँ कि इस क्षेत्र में रोजगार की क्या संभावनाएँ हैं तथा इससे संबंधित कोर्स कहाँ से किया जा सकता है?

-तृप्ति चौरसिया, देपालपुर (इंदौर)।

संपूर्ण विश्व में एनिमेशन का बाजार बहुत तेजी से विस्तार पा रहा है और हमारा देश भी इससे अछूता नहीं है। गत कुछ वर्षों में हमारे देश में एनिमेशन के क्षेत्र में भारी उछाल आया है। नॉस्कॉम की एक रिपोर्र्ट के मुताबिक आज एनिमेशन उद्योग 95 करोड़ डॉलर तक पहुँच चुका है। इसमें वर्तमान में 30 हजार से ज्यादा प्रोफेशनल्स की माँग है।

आज स्टूडियो, टीवी चैनलों, पोस्ट प्रोडक्शन हाउस, एड एजेंसियों, वेब कंपनियों और गेमिंग इंडस्ट्री में एनिमेशन से जुड़ी नौकरियों की भरमार है। एनिमेशन इंडस्ट्री में कदम आगे बढ़ाने के लिए आपको कोई ज्यादा शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं है। यहाँ काम करने के लिए आपकी सोच में नवीनता और सृजनात्मकता होना चाहिए। एनिमेशन में किसी तरह का डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करने हेतु उम्मीदवार का 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है। इसके अलावा कम्प्यूटर से जुड़ी बुनियादी जानकारी भी होनी चाहिए। एनिमेशन का कोर्स कराने वाले देश के प्रमुख संस्थान एवं उनकी वेबसाइट इस प्रकार हैं-

टून्ज एनिमेशन इंडिया प्रालि वेबसाइट- www.toonzanimationindia.com

एरीना मल्टीमीडिया वेबसाइट- www.arena-multimedia.com

माया एकेडमी ऑफ एडवांस्ड सिनेमेटिक्स वेबसाइट- www.maacindia.com

इन संस्थानों की शाखाएँ देश के प्रमुख शहरों में स्थित हैं।

एडवेंचर स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग देने वाले देश के प्रमुख संस्थान कौन-कौन-से हैं?

-हिमांशु पाठक, नलखेड़ा (शाजापुर)।

एडवेंचर स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग देने वाले प्रमुख संस्थान हैं- हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट, दार्जीलिंग/ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाटर स्पोर्ट्‌स, गोआ/ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्कीइंग एंड माउंटेनियरिंग, गुलमर्ग/ नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग, उत्तरकाशी।

डेयरी टेक्नोलॉजी में स्नातक तथा स्नातकोत्तर अध्ययन की सुविधा कहाँ उपलब्ध है?

-राधेश्याम मंडलोई, सिलवानी (रायसेन)।

डेयरी टेक्नोलॉजी के कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध हैं- नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट, करनाल, (हरियाणा)/ एमपी कॉलेज ऑफ डेयरी साइंस, आणंद/ जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर/ एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट, इलाहाबाद।

सिविल सेवा परीक्षा में बैठने हेतु स्नातक परीक्षा में न्यूनतम कितने प्रतिशत अंक आवश्यक हैं?

-महेश धुर्वे, जीरापुर (राजगढ़-ब्यावरा)।

सिविल सेवा परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए किसी भी श्रेणी में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी बैठ सकते हैं। न्यूनतम अंक संबंधी कोई बाध्यता नहीं है।

मैं स्वयं का इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट बिजनेस प्रारंभ करना चाहता हूँ। इस हेतु कौन-सा कोर्स करना उपयुक्त होगा?

-तोहित खान, महू (इंदौर)।

इस व्यवसाय में जाने के लिए विदेश व्यापार (फॉरेन ट्रेड) के कोर्स लाभप्रद होते हैं। इस हेतु आप इंदौर स्थित इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड एंड रिसर्च एवं प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट से संपर्क कर सकते हैं।

भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या निर्धारित है?

-शशिकांत दुबे, रायपुर।

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु सांख्यिकी अथवा गणित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि आवश्यक है।

मानचित्र कला के एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम की सुविधा कहाँ उपलब्ध है?

-विनोद बाहेती, मुडवारा (कटनी)।

मानचित्र कला के एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम की सुविधा इन संस्थानों में है- जामिया मिलिया इस्लामिया, जामिया नगर, नई दिल्ली/ पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़/ उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद।

ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद किस क्षेत्र में रोजगार मिलता है?

-पवन नामदेव, दुर्ग।

ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट का कोर्स करने के उपरांत एयरलाइंस, रेलवे, रोड ट्रांसपोर्ट और मर्चेंट नेवी में रोजगार के उजले अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

मैंने बीएससी कम्प्यूटर साइंस से की है। क्या मुझे एमसीए इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से करना चाहिए?

-सुजीत छाबड़ा, उज्जैन।

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय है। इस संस्थान की मान्यता पूरे देश में है। आप यहाँ से एमसीए कर सकते हैं।

प्रोटीन मैपिंग के कोर्स में दाखिले हेतु शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

-शारदा गंगराडे, बिलासपुर।

प्रोटीन मैपिंग बायोकेमिस्ट्री की ही एक शाखा है। इसके स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु बायोलॉजी ग्रुप से ग्रेजुएशन जरूरी है।

कृपया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद का वेबसाइट एड्रेस बताएँ?

-तानिया सिंह, इंदौर।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन अहमदाबाद का वेबसाइट एड्रेस है : www.nid.edu

भारतीय सेना द्वारा की जाने वाली विभिन्न भर्तियों की जानकारी मध्यप्रदेश में कहाँ से प्राप्त की जा सकती है?

-रंजीता वर्मा, करेली (नरसिंहपुर)।

भारतीय सेना द्वारा की जाने वाली विभिन्ना भर्तियों की जानकारी हेतु आप इस पते पर संपर्क करें- हेडक्वार्टर, आरटीसी जोन, टी-2, रिज रोड, जबलपुर, मध्यप्रदेश-01।

पर्यावरण आर्किटेक्चर का कोर्स कौन कर सकता है?

-मीनल महाना, श्योपुर।

पर्यावरण आर्किटेक्चर में कोर्स करने हेतु आवेदनकर्ता के पास बीई (सिविल) या बी आर्क की डिग्री होनी चाहिए।

आयुर्वेद कंपाउंडर का कोर्स करने के बाद रोजगार के क्या अवसर हैं?

-संजय राठी, रायसेन।

मान्यता प्राप्त संस्थानों से यह कोर्स करने के उपरांत आयुर्वेद चिकित्सालयों एवं गाँवों में कंपाउंडर की तरह कार्य कि‍या जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi