sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कूरियर कंपनी कैसे खोलें?

मार्गदर्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें करियर
- डॉ. जयंतीलाल भंडार

WD
WD
मैं ग्रामीण अंचल का बेरोजगार युवा हूँ। मैं अपनी स्वयं की कूरियर सेवा प्रारंभ करना चाहता हूँ। कृपया सलाह दें।

-गोपाल दांगी, खुजनेर (राजगढ़)
-अनिल मारू, पाटी (बड़वानी)।

वर्तमान में हमारे देश में बड़े शहरों में ढेरों कूरियर कंपनियाँ काम कर रही हैं परंतु छोटे शहरों, कस्बों एवं गाँवों में इनकी संख्या बहुत ही कम है। ऐसे छोटे शहर, कस्बे एवं गाँवों में जहाँ कूरियर कंपनियों की पहुँच नहीं है, वहाँ आप चाहें तो कूरियर सेवा प्रारंभ कर सकते हैं। यह व्यवसाय शुरू करने की फिलहाल कहीं भी औपचारिक ट्रेनिंग नहीं दी जाती। इसलिए अच्छा होगा कि आप किसी कूरियर कंपनी में एक से दो वर्ष नौकरी कर लें तथा पर्याप्त अनुभव के बाद अपनी स्वयं की कूरियर कंपनी खोल लें। यह एक ऐसी सेवा है, जो आपकी अच्छी आय का साधन बन सकती है।

मैं एक्यूप्रेशर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हूँ। एक्यूप्रेशर का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है?

-माधुरी गुर्जर, नरसिंहगढ़ (राजगढ़)।

स्नातक के उपरांत एक्यूप्रेशर का कोर्स सुजोक एसोसिएशन ऑफ इंडिया, सी-27, पंचशील एक्लेव, चिराग, नई दिल्ली-17 से किया जा सकता है।

बकरी पालन में सर्टिफिकेट या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स कहाँ से किया जाना उपयुक्त होगा?

-मनोज सूर्यवंशी, देवास।

बकरी पालन में सर्टिफिकेट तथा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान हैं : सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन गोट्स, मथुरा, उत्तरप्रदेश/ भेड़ व बकरी पालन अनुसंधान केंद्र, जयपुर।

मध्यप्रदेश में कहाँ से जूते-चप्पल निर्माण का व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है?

-चंदनसिंह डामोर, ईसागढ़ (अशोकनगर)।

मध्यप्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम, हमीदिया रोड, भोपाल से जूते-चप्पल निर्माण का व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है।

webdunia
WD
WD
सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे के एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश हेतु होने वाली प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए बारहवीं में कितने प्रतिशत अंक आवश्यक हैं?

-गंगा पाटीदार, खरगोन।

सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे के एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में बैठने हेतु बारहवीं परीक्षा परीक्षा जीव विज्ञान समूह के साथ प्रथम प्रयास में नियमित छात्र के रूप में उत्तीर्ण होनी चाहिए और भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान तथा अँगरेजी में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

फिशरीज साइंस के कोर्स कहाँ उपलब्ध हैं?

-दीपक राजदान, दतिया।

फिशरीज साइंस के कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध हैं : कॉलेज ऑफ फिशरीज मंगलोर/ फिशरीज कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, तूतीकोरिन/ कॉलेज ऑफ फिशरीज साइंसेस, पंतनगर।

उर्दू भाषा में उच्च अध्ययन की सुविधा मध्यप्रदेश के किस विश्वविद्यालय में उपलब्ध है?

-मोहम्मद युनूस खान, बेगमगंज (रायसेन)।

उर्दू भाषा में उच्च अध्ययन की सुविधा बरकतउल्ला, विश्वविद्यालय, भोपाल में उपलब्ध है।

हीरे तराशने का प्रशिक्षण कहाँ से लिया जा सकता है?

-शक्तिसिंह राजपूत, डबरा (ग्वालियर)।

हीरे तराशने का प्रशिक्षण देने वाले प्रमुख संस्थान हैं : इंडियन डायमंड इंस्टीट्यूट, सूरत/ ज्वेलरी प्रोडक्ट डेवलपमेंट सेंटर, नई दिल्ली।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi