Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिल्म संपादन कहाँ से करें

हमें फॉलो करें फिल्म संपादन कहाँ से करें
- डॉ. जयंतीलाल भंडारी

फिल्म संपादन का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है?

-कमल डोंगरे, हजीरा (ग्वालियर)।

किसी भी विषय से स्नातक होने के उपरांत आप इन संस्थानों से फिल्म संपादन का कोर्स कर सकते हैं- दि फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे/ सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, कोलकाता/ सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, पुणे।

मैं बेरोजगार युवा हूँ। मैं स्वरोजगार प्रारंभ करने हेतु प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत ऋण लेना चाहता हूँ। इस हेतु मुझे कहाँ संपर्क करना चाहिए?

-विष्णुप्रसाद चौहान, इंदौर।

- प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत ऋण लेने हेतु आप जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, इंदौर, विकासखंड स्तर पर पदस्थ प्रबंधक/ सहायक प्रबंधक या जिले में कार्यरत राष्ट्रीयकृत बैंकों की शाखाओं से संपर्क कर सकते हैं।


मछली पालन से संबंधित प्रशिक्षण देने वाले प्रमुख संस्थानों की जानकारी दें।

-रितेश हुरमाले, पिपरिया (होशंगाबाद)।

- इंटरमीडिएट कृषि विज्ञान अथवा जीव विज्ञान के साथ उत्तीर्ण करने के बाद मत्स्य शिक्षा में स्नातक, स्नातकोत्तर एवं अनुसंधान कार्य किया जा सकता है। मछली पालन से संबंधित पाठ्यक्रम इन संस्थानों में उपलब्ध हैं- कॉलेज ऑफ फिशरीज, मंगलौर/ फिशरीज कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, तूतीकोरिन/ कॉलेज ऑफ फिशरीज साइंसेज, पंतनगर।

बैचलर ऑफ ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी कोर्स कौन कर सकता है तथा यह कहाँ उपलब्ध है?

-रमेश बैस, सिवनी।

- बैचलर ऑफ ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी कोर्स विज्ञान विषय से न्यूनतम 50 प्रश अंकों से 12वीं उत्तीर्ण छात्र कर सकते हैं। ये पाठ्यक्रम इन संस्थानों में उपलब्ध हैं- गुरु गोविंदसिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, नई दिल्ली/ अली यावर जंग नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर द हियरिंग हैंडीकैप्ड, मुंबई।

अनुवाद में पत्राचार माध्यम से स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम कहाँ से किया जा सकता है?

-विद्या उपाध्याय, नरसिंहपुर।

- पत्राचार माध्यम से अनुवाद में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से किया जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi