Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फूलों में भी हैं करियर की संभावनाएँ

मार्गदर्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें करियर
-जयंतीलाल भंडारी

ND
ND
फ्लॉरीकल्चर के क्षेत्र में करियर की क्या संभावनाएँ हैं? कृपया यह भी बताएँ कि फ्लॉरीकल्चर का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है?

-श्याम कुमार बंसल, पचौर (राजग़ढ़)
-विजेंद्र सिंह राजपूत, डौंडीलोहारा (दुर्ग)।

फ्लॉरीकल्चर, हॉर्टिकल्चर (बागवानी) की एक शाखा है जिसमें फूलों की पैदावार से लेकर बाजार में इसकी मार्केटिंग तक का अध्ययन किया जाता है। भारत में फ्लॉरीकल्चर को एक शानदार भविष्य के रूप में देखा जा सकता है, क्योंकि यहाँ की जलवायु ऐसी है कि अनेक प्रकार के देशी-विदेशी फूल उगाए जा सकते हैं।

रोजगार की दृष्टि से यह काफी संभावनाओं भरा क्षेत्र है। सरकारी और गैर सरकारी, दोनों ही क्षेत्रों में नौकरी के पर्याप्त अवसर हैं। इसे स्वरोजगार के रूप में भी अपनाया जा सकता है। इसके अलावा फ्लॉरल डिजाइनर, लैंडस्केप डिजाइनर, फ्लॉरीकल्चर थैरेपिस्ट, फार्म या स्टेट मैनेजर, प्लांटेशन एक्सपर्ट, प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर के साथ आप रिसर्च और टीचिंग भी कर सकते हैं।

फ्लॉरीकल्चर में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या बैचलर डिग्री कोर्स के लिए बारहवीं और मास्टर डिग्री के लिए एग्रीकल्चर में बैचलर डिग्री का होना आवश्यक है। फ्लॉरीकल्चर के विभिन्ना कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध हैं : जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर/ इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर/ इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली/ सेंटर फॉर डिस्टेंस एजुकेशन, नॉर्थ-ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी, शिलांग (मेघालय)।

कृपया मुझे किसी ऑनलाइन लाइब्रेरी का एड्रेस बताएँ। -अजय सोहनी, जोबट (आलीराजपुर)।

questia.com विश्व की प्रमुख ऑनलाइन लाइब्रेरी है। इस वेबसाइट से आप लगभग 67 हजार किताबें ऑनलाइन पढ़ सकते हैं।

शू मेकिंग का सर्टिफिकेट कोर्स पत्राचार माध्यम से कहाँ से किया जा सकता है?

-पलाश सेवता, बह्मनी (बस्तर)।

शू मेकिंग (जूता निर्माण) के शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स पत्राचार माध्यम से फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, नोएडा, उत्तरप्रदेश में उपलब्ध हैं। इन कोर्सों से संबंधित विस्तृत विवरण के लिए वेबसाइट www.fddiindia.com पर लॉग ऑन करें।

कृपया नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी का पता बताएँ।

-अभिजीत योगी, अनूपपुर।

इस यूनिवर्सिटी का पता है : नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, नगरभावी, बेंगलुरू। वेबसाइट : www.ns.ac.in

डायमंड कटिंग एंड ग्रेडिंग का कोर्स कहाँ से किया जाना उपयुक्त होगा?

-रोहन शास्त्री, मंदसौर।

डायमंड कटिंग एंड ग्रेडिंग का कोर्स इन संस्थानों से किया जाना उपयुक्त होगा : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डायमंड, सूरत, गुजरात/ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जेमोलॉजी, नई दिल्ली/ इंडियन डायमंड इंस्टीट्यूट, जयपुर, राजस्थान।

मैं मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में करियर बनाना चाहता हूँ। कृपया मुझे मधुमक्खी पालन का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थानों के पते बताएँ।

-सतीश दीवान, दतिया।

मधुमक्खी पालन का कोर्स कराने वाले देश के प्रमुख संस्थान हैं: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, पूसा रोड, नई दिल्ली/ मधुमक्खी पालन केन्द्र, खादी ग्रामोद्योग, राजघाट, नई दिल्ली/ केंद्रीय मधुमक्खी पालन अनुसंधान संस्थान, पुणे।

मैं बैंक लिपिक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा/ रही हूँ। कृपया मुझे बताएँ कि बैंक लिपिक भर्ती परीक्षा की तैयारी हेतु मॉडल प्रश्न-पत्र किस मासिक पत्रिका में देखे जा सकते हैं?

-शमित भावसार, बुरहानपुर/

गायत्री शुक्ला, महू (इंदौर)।

बैंक लिपिक भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए मॉडल प्रश्न-पत्र प्रतियोगी परीक्षाओं की मासिक पत्रिका कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू, प्रतियोगिता निर्देशिका, सामान्य ज्ञान दर्पण आदि में देखे जा सकते हैं।

मैं कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) का कोर्स करना चाहता हूँ। पंजीयन हेतु भोपाल में कहाँ संपर्क करूँ?

-प्रवीण वर्मा, सीहोर।

कंपनी सेक्रेटरी पाठ्यक्रम के पंजीयन हेतु आप भोपाल में महाराणा प्रताप नगर स्थित द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज कार्यालय से संपर्क करें।

ब्रिटेन में उच्च अध्ययन हेतु स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कॉलरशिप किसे प्रदान की जाती है?

-स्वप्निल बनर्जी, इंदौर।

ब्रिटेन में उच्च अध्ययन हेतु स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कॉलरशिप भारत, चीन, न्यूजीलैंड, सिंगापुर तथा दक्षिण अफ्रीका के छात्रों को प्रदान की जाती है। इसके तहत 12 माह तक के मास्टर कोर्स के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। इसमें साइंस, टेक्नोलॉजी या रचनात्मक क्षेत्र से जु़ड़े छात्रों को तवज्जो दी जाती है। विस्तृत विवरण के लिए वेबसाइट www.scotlandistheplace.com पर लॉग ऑन करें।

ऑनलाइन एमबीए कोर्स कराने वाले विश्व के प्रमुख विश्वविद्यालय कौन-कौन से हैं?

-ललित दलाल, खरगोन।

ऑनलाइन एमबीए कोर्स कराने वाले विश्व के प्रमुख संस्थान हैं : यूनिवर्सिटी ऑफ लीवरपूल, यूके वेबसाइट- www.liverpoolonlinedegrees.co.uk

-यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग वेबसाइट- www.cityu.edu.nu

-अल्बर्टा विश्वविद्यालय, कनाडा वेबसाइट- www.bus.ualberta.ca

मैं विभिन्न कारणों से नियमित पढ़ाई जारी रखने में असमर्थ हूँ, परंतु मैं आगे पढ़ना चाहता हूँ। कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें।

-चंद्रमोहन यादव, जावरा (रतलाम)।

कम अंक हासिल करने वाले छात्र अथवा विभिन्न कारणों से नियमित पढ़ाई जारी रखने में असमर्थ छात्र-छात्राएँ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल (www.nios.ac.in) से भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं, जहाँ विभिन्न तरह के अकादमिक और वोकेशनल कोर्स चलाए जाते हैं। अपनी सुविधा के अनुसार आप छः माह एवं एक वर्ष की अवधि के विभिन्न कोर्स चुन सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi