Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

माइक्रोबायलॉजी में शोध के अवसर

हमें फॉलो करें माइक्रोबायलॉजी में शोध के अवसर

डॉ. जयंतीलाल भंडारी

माइक्रोबायलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद रोजगार के क्या अवसर हैं? -ईशा जैन, दमोह
माइक्रोबायलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन करने पर शोध आधारित मेडिसिन जॉब जैसे हॉस्पिटल और पैथोलॉजिकल लैब, डायग्नोसिस सेंटर और डिसीज ट्रीटमेंट के क्षेत्र में काफी अवसर हैं। साथ ही फार्मास्युटिकल, फूड बेवरेज, वॉटर प्रोसेसिंग, बॉटलिंग इंडस्ट्री और होटल में माइक्रोबायोलॉजिस्ट के रूप में भी अवसर हैं।

भारतीय नौसेना में आर्टिफिसर अप्रैंटिस की भर्ती कैसे की जाती है? -गनेशराम अहिरवार, ग्राम देवरी (रायसेन)/ राजेश आठनेरे, पाथाखेड़ा (बैतूल)
भारतीय नौसेना के सबमैरिन्स हथियारों व हवाई जहाजों के संचालन, रखरखाव तथा प्रबंधन के लिए इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अविवाहित पुरुषों की भर्ती आर्टिफिसर अप्रैंटिस के रूप में की जाती है। चार साल के प्रशिक्षण के बाद उन्हें इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल/ एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ ही नियुक्ति भी प्रदान की जाती है। इस पद पर भर्ती के लिए 10+2 परीक्षा भौतिक विज्ञान और गणित विषयों सहित कम से कम 55 प्रतिशत या अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

चयन शारीरिक योग्यता परीक्षा व मेडिकल परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद होता है। लिखित परीक्षा के प्रश्नपत्र द्विभाषी वैकल्पिक प्रकार के होते हैं। प्रश्नपत्र 10+2 स्तर का होता है। प्रश्नपत्र में अँगरेजी, सामान्य ज्ञान, विज्ञान व गणित के प्रश्न होते हैं। प्रश्नपत्र की अवधि 1 घंटे की होती है।

क्या कम्प्यूटर क्षेत्र में डीटीपी ऑपरेटर कोर्स करने के बाद रोजगार मिल जाता है? -मनोज खुंटे, गंजपारा (दुर्ग)
कम्प्यूटर क्षेत्र में डीटीपी ऑपरेटर कोर्स करने के बाद रोजगार की संभावनाएँ बन जाती हैं। बड़े नगरों में ही नहीं, गाँवों में भी डीटीपी ऑपरेटर कोर्स के बाद करियर बनाया जा सकता है। यह कोर्स अच्छे कम्प्यूटर संस्थान से किया जाना चाहिए। कोर्स करने के साथ-साथ नियमित रूप से कम्प्यूटर पर प्रैक्टिस की जानी जरूरी है।

मैं बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा हूँ। मुझे कलेक्टर बनने के लिए क्या करना होगा? -हिना भावसार, सिंगरौली (सीधी)
कलेक्टर बनने के लिए सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से आईएएस के लिए चयनित होना होगा।

व्यावसायिक परीक्षा मंडल, भोपाल द्वारा 6 अप्रैल 2008 को आयोजित की जाने वाली मध्यप्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा की सफल तैयारी हेतु प्रमुख अध्ययन संदर्भों की जानकारी प्रदान करें। -बाबूलाल पाटोदी, कुक्षी (धार)/ अंकुर परमार, पनवाड़ी (शाजापुर)/ रामसिंह यादव, जावरा
मध्यप्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा की सफल तैयारी हेतु प्रमुख अध्ययन संदर्भ इस प्रकार हैं- एनसीईआरटी की 11वीं एवं 12वीं की विज्ञान, भारतीय राजव्यवस्था, भूगोल, अर्थशास्त्र तथा भारतीय इतिहास की पुस्तकें, मासिक पत्रिकाएँ- कुरुक्षेत्र, योजना, पंचायिका, मध्यप्रदेश सामान्यज्ञान केंद्रित प्रतियोगिता निर्देशिका तथा भारत-2008 का अध्ययन उपयोगी रहेगा।

मैंने बीएससी कम्प्यूटर विज्ञान से की है। क्या मुझे एमसीए इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से करना चाहिए? -विनोद बैरागी, पचोर
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय है। आप यहाँ से एमसीए कर सकते हैं। इस संस्थान की मान्यता पूरे देश में है। इससे एमसीए करना आपके भविष्य के लिए निश्चित रूप से अच्छा है।

मैं पैरों से विकलांग हूँ। अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहती हूँ। कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें। -वीणा शर्मा, केसला (होशंगाबाद)
आप अपनी रुचि से संबंधित इकाई जिसमें आप अपनी कुशलता दिखा सकें, की स्थापना कर सकती हैं। राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम, भारत सरकार की योजना के अंतर्गत विकलांग व्यक्तियों के लिए ऋण मुहैया कराता है। इनकी योजनाओं की जानकारी आप अपने जिलाव्यापार एवं उद्योग केंद्र से प्राप्त कर सकती हैं। आप इस हेतु राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम, कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, रेडक्रॉस भवन, उपसचिवालय के सामने सेक्टर-12 फरीदाबाद (हरियाणा) से संपर्क कर सकती हैं।

चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (सीएफए) पाठ्यक्रम करने के बाद किन-किन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर हैं? -वीरेन्द्र लोधी, देवरदा (टीकमगढ़)
सीएफए करने वाले युवा अंतरराष्ट्रीय वित्त, बैंकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, बीमा, वेंचर कैपिटल, इन्वेस्टमेंट आदि क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi