Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विनिर्माण में रोजगार के क्षेत्र

Advertiesment
हमें फॉलो करें करियर
- अशोक सिंह

ND
ND
अगर आप विनिर्माण के क्षेत्र में करि‍यर बनाना चाहते हैं तो इस क्रम में निम्न प्रकार के रोजगार की बात की जा सकती है।

टाउन प्लानर :

टाउन प्लानिंग का काम मुख्य रूप से आर्किटैक्चर पर ही निर्भर करता है। ऐसे में बीआई की डिग्री के साथ नामी गिरामी टाउन प्लानर के साथ काम करने का अनुभव न सिर्फ व्यावहारिक ज्ञान बल्कि नए ठेके दिलाने में भी सहायक सिद्ध हो सकता है।

सिविल इंजीनियर :

समूची विनिर्माण उद्योग के ऊपर से छंटते मंदी के बादलों की बात करें तो निस्संदेह स्पष्ट हो जाता है कि आने वाले समय में सिविल इंजीनियरों की मांग में जबर्दस्त तेजी देखने को मिल सकती है। इससे बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (सिविल) की डिग्री कारगर साबित हो सकती है। इसी की एक उपशाखा स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग भी है जिसके विशेषज्ञों की माँग बड़ी परियोजनाओं की रूपरेखा एवं विनिर्माण के लिए बढ़ती जा रही है।

इंटीरियर डिजायनर :

कमर्शियल ऑफिस के अलावा स्कूलों, अस्पतालों, सामुदायिक भवनों तथा आवासीय परियोजनाओं के लिए भी इंटीरियर डिजायनरों की सेवाएँ व्यापक स्तर पर ली जाने लगी हैं। इस प्रकार के कोर्स अधिकांशतः निजी संस्थानों द्वारा पार्ट टाइम आधार पर संचालित किए जाते हैं।

फर्नीचर एंड वुड वर्क सप्लायर्स :

फर्नीचर डिजायनर की भूमिका आधुनिक संदर्भ में खासी बढ़ रही है। हल्के तथा आकर्षक डिजायनर फर्नीचर के प्रति लोगों का बढ़ता झुकाव देखा जा सकता है। यही कारण है कि नामी मार्केट में तीन-चार मंजिला भव्य फर्नीचर शोरूम होना आज आम बात हो गई है।

फाइनेंस एक्सपर्ट :

हाउसिंग तथा अन्य कंस्ट्रक्शन कार्यकलापों के लिए सरकारी एवं निजी क्षेत्र के बैंक अत्यंत आकर्षक लोन पैकेज आज ऑफर कर रहे हैं। इसके लिए ये स्टाफ की संख्या बढ़ाने के लिए विज्ञापन एवं मार्केटिंग पर भी अच्छी-खासी राशि खर्च कर रहे हैं। इसका लाभ बिक्री एवं विपणन कार्यकारी पदों की बढ़ती संख्या के रूप में देखने को मिल सकता है।

सिरेमिक उद्योग :

इस प्रकार के विशाल निर्माण कार्यों में जाहिर है सिरेमिक उत्पादों की खपत भी भारी मात्रा में होगी। सिरेमिक से तात्पर्य है, टाइलें और अन्य प्रकार की सिरेमिक बाथरूम फिटिंग्स। इस उद्योग में कुशल सिरेमिक कर्मियों की न सिर्फ माँग बढ़ेगी बल्कि सिरेमिक डिजायनरों का बाजार भी गर्म होगा।

बीमा व्यवसाय :

औद्योगिक प्रतिष्ठानों के अलावा आवासीय भवनों का भी बीमा अब लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार के नुकसानों से बचने के लिए करवाया जाने लगा है। बीमा एजेंटों से लेकर ऐसी कंपनियों के लिए नए क्लाइंट ज्यादा संख्या में मिल सकेंगे।

ब्रोकर :

सिर्फ नए फ्लैटों या प्लाटों की वास्तविक बुकिंग में ही इनकी अहम्‌ भूमिका नहीं होती है। इसके अलावा रीसेल के काम में भी इनके लिए मोटी कमाई के भरपूर अवसर हो सकते हैं। यह काम स्वरोजगार के रूप में बिना किसी निवेश के ऐसे नए शहरों या कस्बों में किया जा सकता है जहाँ पर टाउनशिप प्रस्तावित है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi