sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विरासत को सहेजने में करियर

मार्गदर्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें करियर

ND

- डॉ. जयंतीलाल भंडारी

ND
ND
मैं आर्काइविस्ट (अभिलेखाकार) बनना चाहता हूँ। मार्गदर्शन प्रदान करें।

-विनय बेडरिया, सागर
-कृष्णकांत राजपूत, डोभी (नरसिंहपुर)

विरासतों को सहेजना और इनके द्वारा दी गई सूचनाओं को जनसामान्य तक पहुँचाना जिस प्रोफेशनल व्यक्ति के जिम्मे होता है, वह अभिलेखाकार कहलाता है। इन विरासतों में प्राचीन पांडुलिपियाँ, पत्र, किताबें, नक्शे, प्लान, फोटोग्राफ्स, डायरी, क्लिपिंग, कानूनी दस्तावेज, चित्रकारी, फोटोकॉपी आदि का संग्रह होता है। आर्काइविस्ट इन्हीं महत्वपूर्ण रिकॉर्डों को सुरक्षित तरीके से रखता है। भारत का राष्ट्रीय अभिलेखागार संगठन अपने चार क्षेत्रीय संग्रहालयों- भोपाल, जयपुर, भुवनेश्वर और पांडिचेरी के साथ एशिया में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इस लिहाज से इस क्षेत्र में विशेषज्ञों की बहुत माँग है। किसी भी विषय में स्नातक छात्र आर्काइविस्ट के पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।

अनेक संस्थाओं द्वारा आर्काइव्स और रिकॉर्ड मैनेजमेंट में डिप्लोमा अथवा सर्टिफकेट कोर्स करवाए जाते हैं। कोर्स करने के उपरांत आर्काइविस्ट के रूप में सरकारी संस्थाओं को आर्काइव्स विभागों में, निजी संस्थाओं जैसे टाटा, डीसीएम आदि इंडस्ट्रीयल एवं कमर्शियल फर्मों, विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं में नियुक्त हुआ जा सकता है। आर्काइविस्ट का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान हैं- नेशनल आर्काइव्स ऑफ इंडिया, जनपथ, नई दिल्ली/ गुजरात विद्यापीठ, आश्रम रोड, अहमदाबाद/ अन्नामलाई विश्वविद्यालय, अन्नामलाई नगर/ महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर। विस्तृत विवरण के लिए वेबसाइट www.nationalarchives.gov.in पर लॉग ऑन करें।

एग्रीकल्चर मैटीरियोलॉजी का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है?

-गजेन्द्र यादव, फरसिया (धमतरी)

एग्रीकल्चर मैटीरियोलॉजी का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान हैं- जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर/ इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर/ गोविंदबल्लभ पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, पंतनगर, उत्तराखंड।

टेलीविजन लेखन में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम कौन-सा विश्वविद्यालय कराता है?

-पंकज सरोठिया, सीतामऊ (मंदसौर)

टेलीविजन लेखन में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से किया जा सकता है।

पाँच वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम मध्यप्रदेश में कहाँ से किया जा सकता है?

-राजीव पाटीदार, लोहारी (धार)

12वीं के बाद 5 वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम के लिए आप भोपाल के विधि संस्थान अथवा इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के विधि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक बनने हेतु उम्मीदवार की अधिकतम आयु कितनी होनी चाहिए?

-दक्ष नाखानी, भाबरा (आलीराजपुर)

इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक बनने हेतु उम्मीदवार की आयु 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

मैं कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) का पाठ्यक्रम करना चाहता हूँ। पंजीयन हेतु भोपाल में कहाँ संपर्क करूँ?

-अमरसिंह सिकरवार, कुरावर (राजगढ़-ब्यावरा)

कंपनी सेक्रेटरी के पंजीयन हेतु आप भोपाल में महाराणा प्रताप नगर स्थित द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज कार्यालय से संपर्क करें।

चीनी भाषा किस विश्वविद्यालय से सीखी जा सकती है?

-राधा दीवान, ओंकारेश्वर

चीनी भाषा के अध्ययन की सुविधा इन विश्वविद्यालयों में है- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली/ लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ/ डॉ. बीआर आम्बेडकर विश्वविद्यालय, औरंगाबाद।

कृपया मशरुम उत्पादन का प्रशिक्षण देने वाले प्रतिष्ठित संस्थानों की जानकारी प्रदान करें।

-रामसिंह चौधरी, खुड़ैल (इंदौर)

मशरुम उत्पादन का प्रशिक्षण देने वाले प्रमुख संस्थान हैं- पादप रोग विभाग, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, नई दिल्ली/ राष्ट्रीय खुम्ब अनुसंधान केंद्र, सोलन (हिमाचल प्रदेश)/ मध्यप्रदेश के कृषि महाविद्यालय।

मैं ब्रिटेन जाकर अपने विषय में उच्च अध्ययन करना चाहता हूँ। कृपया मुझे भारत स्थित ब्रिटिश काउंसिल का वेबसाइट एड्रेस बताएँ।

-दीपदास बनर्जी, जबलपुर।

भारत स्थित ब्रिटिश काउंसिल का वेबसाइट एड्रेस इस प्रकार है www.britishcouncil.org.in

कृपया भूकम्प विज्ञान का अध्ययन कराने वाले प्रमुख संस्थानों की जानकारी दें।

-शंकर पंचोली, श्योपुर।

भूकम्प विज्ञान (सिस्मोलॉजी) का अध्ययन कराने वाले प्रमुख संस्थान हैं- भू-भौतिकीय विभाग, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी/ भूकम्प इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी, रूड़की/ आईआईटी, खड़गपुर।

एयर ट्रैफिक कंट्रोलर बनने हेतु शैक्षणिक योग्यता क्या निर्धारित है?

-प्रमोद कुशवाह, दुर्ग

एयर ट्रैफिक कंट्रोलर बनने हेतु न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलीकम्युनिकेशन/ रेडियो इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल में स्नातक डिग्री आवश्यक है।

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मून राइट लॉ पाठ्यक्रम दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से किस संस्थान में उपलब्ध है?

-सारिका गुप्ता, मलगा (अनूपपुर)

हपोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मून राइट लॉ पाठ्यक्रम दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में उपलब्ध है।

कृपया मुझे सेंटर फॉर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड रोबोटिक्स, बेंगलुरू का वेबसाइट एड्रेस बताएँ।

-जाकिर अली, बुरहानपुर

इस संस्थान का वेबसाइट एड्रेस है www.cair.res.in

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi