sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिस्मोलॉजी में रोजगार के क्या अवसर हैं?

मार्गदर्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें करियर
- डॉ. जयंतीलाल भंडार

ND
ND
सिस्मोलॉजी कोर्स के उपरांत रोजगार के क्या अवसर हैं?

- राजवीर भाटिया, ग्वालियर

सिस्मोलॉजी का अर्थ है- भूगर्भ की तरंगों एवं भूकम्प का विज्ञान। भू-विज्ञान में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए यह एक बहुत आकर्षक करियर विकल्प है। सिस्मोलॉजी का कोर्स सफलतापूर्वक करने के बाद सरकारी विभागों, विश्वविद्यालयों एवं रिसर्च संस्थाओं में अध्यापन एवं रिसर्च के उजले अवसर हैं। सिस्मोलॉजी के विशेषज्ञ भूकम्परोधी इमारतों के निर्माण के क्षेत्र में सलाहकार एवं विशेषज्ञ की भूमिका निभाते हैं।

कॉमनवेल्थ छात्रवृत्ति के बारे में विस्तृत जानकारी कहाँ से प्राप्त की जा सकती है?

- रजनी गौड़, उज्जैन।

कॉमनवेल्थ छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी हेतु सचिव, एक्सटर्नल स्कॉलरशिप डिवीजन, ईएस-4 सेक्शन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय कर्जन रोड, नई दिल्ली से संपर्क किया जा सकता है।

उर्दू भाषा में उच्च अधययन की सुविधा किन-किन विश्वविद्यालयों में है?

परवेज खान, आष्टा (सीहोर)।

उर्दू भाषा में उच्च अध्ययन की सुविधा इन विश्वविद्यालयों में है- बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद।

यूएसए के लॉ स्कूल में प्रवेश लेने हेतु कौनसी प्रवेश परीक्षा देनी होती है?

- वरुण निगम, सीहोरा (जबलपुर)।

यूएसए के लॉ स्कूल में प्रवेश के इच्छुक आवेदकों को लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (एलएसएटी) देना होता है।

खुदरा व्यापार प्रबंधन का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है?

- विजय बजाज, खातेगाँव

स्नातक डिग्री के उपरांत खुदरा व्यापार प्रबंधन (रिटेल मैनेजमेंट) का कोर्स इन संस्थानों से किया जा सकता है : देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर, इंडियन रिटेल स्कूल, नई दिल्ली, बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली।

हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स मध्यप्रदेश में कहाँ उपलब्ध है?

- प्रज्ञा शर्मा, जीरापुर (राजगढ़)

हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन का पाँच वर्षीय कोर्स प्रबंधकीय अध्ययन संस्थान (आईएमएस) तक्षशिला परिसर, खंडवा रोड, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर में उपलब्ध है।

वाइल्ड लाइफ में एमएससी कहाँ से की जा सकती है?

- गौरव शास्त्री, दुर्ग

वाइल्ड लाइफ में एमएससी पाठ्यक्रम वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, देहरादून में उपलब्ध है।

मैंने बारहवीं पास की है और मैं रेफ्रिजरेशन व एयरकंडीशनिंग का कोर्स कर चुका हूँ। आगे अच्छे भविष्य के लिए मुझे क्या करना चाहिए?

- लक्ष्मण सिंह कोली, बंडा (सागर)

आपके द्वारा बारहवीं के बाद उपयोगी व्यावसायिक व रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण प्राप्त किया जा चुका है, अतः अब आप शुरूआत में रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग का कार्य अनुभव किसी अच्छे प्रतिष्ठान में लेने के बाद स्व-रोजगार के तहत व्यक्तिगत रूप से कार्य के लिए आगे बढ़ें।

लॉजिस्टिक्स एंड एविएशन मैनेजमेंट में बीबीए कहाँ से किया जा सकता है?

- शिशिर उपाध्याय, इंदौर

नई दिल्ली और देहरादून में शाखाओं वाला आईएलएएम संस्थान लॉजिस्टिक्स एंड एविएशन मैनेजमेंट में बीबीए कराता है। बारहवीं के उपरांत इस कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है।

क्या मध्यप्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होती है?

- बरखा अहिरवार, झाबुआ

मध्यप्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में निगेटिव मार्किंग (ऋणात्मक मूल्यांकन) नहीं होती है।

डिस्क जॉकी का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है?

- अजय सेन, गरोठ (मंदसौर)।

डिस्क जॉकी का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान हैं : फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे, डीजे जैजी बी-२/२ जनकपुरी, नई दिल्ली, सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान, कोलकाता।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi