Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एएफएमसी से डॉक्टर बनकर गौरवशाली बनें

Advertiesment
हमें फॉलो करें एएफएमसी पुणे डॉक्टर
ND
यू तो डॉक्टर बनने के कई रास्ते हैं, लेकिन जो गौरव आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर बनने पर हासिल होता है, वह अन्यत्र संभव नहीं है। यही कारण है कि चिकित्सा के क्षेत्र में करियर बनाने वालों की पहली पसंद है एएफएमसी, पुणे।

इतिहास
आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज का निर्माण 1948 में आर्मी मेडिकल ट्रेनिंग सेंटर, द आर्मी स्कूल ऑफ हाइजीन, द सेंट्रल मिलिट्री पैथोलॉजी लैबोरेटरी, द स्कूल ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन और आर्मी स्कूल ऑफ रेडियोलॉजी को मिलाकर किया गया था। शुरुआत में यहाँ सिर्फ पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनिंग और रिसर्च सेंटर ही आरंभ किया गया था। मई 1955 में यहाँ डिपार्टमेंट ऑफ डेंटल सर्जरी जोड़ा गया।

4 अगस्त 1962 को वीके कृष्ण मेनन ने इसके अंडर ग्रेजुएट विंग का उद्घाटन किया। 1998 में एएफएमसी ने अपनी गोल्डन जुबली मनाई और इस अवसर परतत्कालीन रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडीस ने इसके गोल्डन जुबली ब्लॉक का शुभारंभ किया। आज इसे देश का प्रीमियर नेशनल इंस्टीट्यूट माना जाता है।

एमबीबीएस पाठ्यक्रम
आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज द्वारा भारत सरकार रक्षा मंत्रालय के पत्र संख्या 11984/ डीजीएएफएमएस/ डीजी 3 (बी)/ 9718/ डी (मेडि) दिनांक 4 जुलाई 1962 के अंतर्गत स्वीकृत अंडर ग्रेजुएट कोर्स संचालित किया जाता है।

कोर्स अवधि : एएफएमसी द्वारा संचालित एमबीबीएस की अवधि साढ़े चार वर्ष है। इसके बाद प्रत्याशी को एक वर्ष की इंटर्नशिप करनी पड़ती है।

सेवा दायित्व : आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने पर छात्रों को अनिवार्य रूप से आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विसेज में कमीशंड ऑफिसर के रूप में सेवा प्रदान करनी होती है। इसके लिए छात्रों के अभिभावकों को प्रवेश के समय ही एक बॉण्ड पर हस्ताक्षर करने होते हैं।

पात्रता : - उसे भारतीय नागरिक होना चाहिए अथवा वह नेपाल या भूटान का नागरिक हो सकता है या पाकिस्तान अथवा अन्य किसी देश से स्थायी निवास हेतु आया भारतीय मूल का प्रवासी होना चाहिए।
- वह अविवाहित होना चाहिए। कोर्स के दौरान विवाह अनुबंध नहीं है।
- उसे रक्षा मंत्रालय के मापदंडों के अनुसार शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले वर्ष की 31 दिसंबर को उसकी आयु 17 से 22 वर्ष होनी चाहिए। बीएससी के बाद प्रवेश लेने वालों की अधिकतम आयु 24 वर्ष है।

- स्त्रोत : नईदुनिया अवसर

शैक्षणिक योग्यता : उसे नियमित छात्र के रूप में पहले ही प्रयास में अँगरेजी, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र तथा बायोलॉजी में कुल 60 प्रतिशत प्राप्तांक सहित 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए। उसे अँगरेजी में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिए साथ ही वह 10वीं में गणित विषय में भीउत्तीर्ण होना चाहिए।

सीटों की संख्या : 130 (105 लड़के+25 लड़कियाँ)

चयन प्रक्रिया : पात्र उम्मीदवारों को मई माह के पहले रविवार को आयोजित प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए बुलाया जाता है। लिखित परीक्षा में निष्पादन के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को एएफएमसी, पुणे में आयोजित साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। यह साक्षात्कार जून में आयोजित किया जाता है। लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर लड़कों और लड़कियों की अलग-अलग मेरिट सूची बनाई जाती है तथा इसी मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।

मेडिकल मापदंड : चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल बोर्ड एएफएमसी द्वारा मेडिकल किया जाता है। सामान्यतः प्रत्याशी को रोगमुक्त होना चाहिए। छात्रों का कद 157 सेमी, वजन 39 किलोग्राम से ज्यादा, 6/6, 6/18 दृष्टि तथा छात्राओं का कद 144 सेमी वजन 39 किलो होना चाहिए। उनकी श्रवण शक्ति तथा बोलने की क्षमता सामान्य होनी चाहिए।

सुविधाएँ : आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज एक आवासीय कॉलेज है, जहाँ छात्रों तथा छात्राओं को अलग-अलग होस्टलों में निःशुल्क आवास प्रदान किया जाता है। मेस में उन्हें शाकाहारी तथा मांसाहारी दोनों तरह का खाना दिया जाता है। उन्हें खेलने के लिए क्रिकेट, स्क्वैश, टेनिस, हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बॉस्केटबाल, हैंडबाल, टेबल टेनिस तथा जिम्नास्टिक्स की निःशुल्क सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं।

छात्रों को ओपन एयर सिनेमा में नियमित रूप से हिन्दी तथा अँगरेजी फिल्में दिखाई जाती हैं। उन्हें निःशुल्क चिकित्सीय सुविधाएँ भी प्रदान की जाती हैं। इसके अलावा पुस्तकों के लिए 12000, यूनिफार्म के लिए 6000, बाल कटवाने के लिए 40 रुपए प्रतिमाह, स्टेशनरी के लिए प्रतिवर्ष 1000 तथा 120 रुपए वाशिंग एलाउंस और रेलवे यात्रा के लिए वारंट दिए जाते हैं।

आवेदन प्रक्रिया : एएफएमसी का शिक्षा सत्र अगस्त से शुरू होता है जिसके लिए प्रतिवर्ष दिसंबर में प्रमुख समाचार-पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित किए जाते हैं। छात्रों को वांछित प्रमाण-पत्रों सहित निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत करना आवश्यक है।

एएफएमसी महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑव हेल्थ साइंस, नासिक से संबद्ध है जिसे मेडिकल कौंसिल ऑव इंडिया द्वारा मान्यता प्रदान की गई है।

आवेदन के लिए प्रॉस्पेक्टस 250 रुपए के भुगतान पर प्रमुख शहरों (मप्र में भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर सहित), हेड पोस्ट ऑफिस/ जीपीओ के माध्यम से खरीदे जा सकते हैं या कमांडेंट, एएफएमसी, पुणे के पक्ष में देय पुणे में भुगतान योग्य 250 रुपए का ड्राफ्ट, 9×5 सेमी की पता लिखी दो स्लिपें, 11×13 इंच का पता लिखा 55 रुपए का टिकट लगा लिफाफा भेजकर 24 दिसंबर से 25 जनवरी तक मँगवा सकते हैं। भरे हुए आवेदन प्रभारी (भर्ती प्रकोष्ठ) को फरवरी के प्रथम सप्ताह तक मिल जाना चाहिए।

संपर्कः ऑफिसर-इन-चार्ज एडमिशंस, (एडमिशन सेल), आर्म्ड फोर्सेस, मेडिकल कॉलेज, शोलापुर रोड, पुणे-411040, फोन 020-2682 0028

- स्त्रोत : नईदुनिया अवसर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi