अगर अभिनय आपकी हॉबी है और आप इसे अपने करियर के रूप में अपना सकते हैं। आज अभिनय के क्षेत्र में पैसा, ग्लैमर, और प्रसिद्धि सब कुछ है। आज फिल्म और टीवी इंडस्ट्री भारत की सबसे तेजी ग्रोथ करने वाली इंडस्ट्री है।
एक्टिंग के लिए भी डिप्लोमा, डिग्री कोर्स होते हैं। एक्टिंग के क्षेत्र का सबसे बड़ा इंस्टिट्यूट है नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा। इस इंस्टिट्यूट में सीटें कम होने के कारण काफी मुश्किल एडमिशन प्रोसेस से गुजरना पड़ता है।
इसमें प्रवेश न हो तो घबराइए नहीं, कई प्रायवेट भी अपने यहां एक्टिंग का कोर्स करवाते हैं। पीजी डिप्लोमा इन एक्टिंग का दो वर्षीय कोर्स, डिप्लोमा इन एक्टिंग तीन वर्षीय कोर्स, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सिनेमा का तीन वर्षीय कोर्स और एक्टिंग फास्ट ट्रेक छ: माह का कोर्स किया जा सकता है।
एक्टिंग के कोर्स इन संस्थानों से किए जा सकते हैं- - नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली। - सिटी पल्स इंस्टिट्यूट ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन, गांधीनगर (गुजरात) - सत्यजीत रे फिल्म इंस्टीट्यूट, कोलकाता, (प.बंगाल)। - फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे। - इंडियन एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स, नई दिल्ली।