Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस में करियर की उड़ान

मार्गदर्शन

हमें फॉलो करें एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस में करियर की उड़ान
- डॉ. जयंतीलाल भंडारी

WD
WD
मैं एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस का कोर्स करना चाहता हूँ। कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें।

-प्रयास वर्मा, छिंदवाड़ा/ अनुराग कश्यप, कवर्धा।

प्रत्येक विमान के नियमित रख-रखाव एवं उड़ान के लिए कई एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर्स एवं तकनीशियन का होना अनिवार्य होता है। कोई विमान तब तक उड़ान नहीं भर सकता, जब तक कि एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर द्वारा उस विमान को उड़ान योग्य प्रमाण-पत्र नहीं दे दिया जाता। एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर हेतु विमानन उद्योग में रोजगार के अवसर उपलब्ध संपदा से कहीं अधिक है।

वर्तमान में स्थिति यह है कि देश में एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरों के न होने के कारण इस क्षेत्र में उच्च वेतनमान पर दूसरे देशों की सेवाएँ ली जा रही हैं। देश में महानिदेशक, सिविल विमानन विभाग, भारत सरकार द्वारा मान्यता-प्राप्त प्रशिक्षण संस्थानों में एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग की शिक्षा दी जाती है।

एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम की अवधि तीन वर्ष होती है। इस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से बारहवीं परीक्षा भौतिकी तथा गणित विषयों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस का पाठ्यक्रम कराने वाले मान्यता प्राप्त प्रमुख संस्थान हैं-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोनॉटिक्स, 18/55 पंजाबी बाग, नई दिल्ली/इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोनॉटिकल साइंस, बी-22, मेन रोहतक रोड, मुलतान नगर, नई दिल्ली। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोनॉटिक्स, पटना एयरपोर्ट, पटना।

मैं बीसीए अंतिम वर्ष की छात्रा हूँ। बीसीए के बाद एमसीए करना कैसा रहेगा? एमसीए करने के बाद रोजगार के क्या अवसर हैं?

-शर्मिला दुबे, बाजना (रतलाम)।

आप बिलकुल सही दिशा में कदम बढ़ा रही हैं। बीसीए की डिग्री लेने के बाद आप किसी अच्छी यूनिवर्सिटी से एमसीए कर लें। एमसीए करने के बाद कम्प्यूटर इंडस्ट्री में नौकरियों की कोई कमी नहीं है।

एनिमेशन कार्टूनिंग का कोर्स कराने वाले देश के प्रतिष्ठित संस्थानों की जानकारी दें।

- शालिनी शर्मा, राजगढ़ (ब्यावरा)।

एनिमेशन कार्टूनिंग का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान हैं : दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट, नई दिल्ली। जेजे स्कूल ऑफ आर्ट, मुंबई। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, पालदी, अहमदाबाद।

एस्ट्रोफिजिक्स विषय में उच्च अध्ययन की सुविधा देश में कहाँ है?

- दिव्येन्दु गांगुली, इंदौर।

एस्ट्रोफिजिक्स विषय में उच्च अध्ययन एवं रिसर्च हेतु आप इन संस्थानों से संपर्क करें : फिजिक्स रिसर्च लेबोरेटरी अहमदाबाद। नेशनल सेंटर फॉर रेडियो एस्ट्रोफिजिक्स, पुणे। चेन्नाई विश्वविद्यालय, चेन्नई।

मैं मॉडलिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहता/चाहती हूँ। कृपया मॉडलिंग का प्रशिक्षण देने वाले संस्थानों के वेबसाइट एड्रेस बताएँ।

- विनायक राव, खरगोन

- तानिया नामदेव, होशंगाबाद।

मॉडलिंग के क्षेत्र में उजला करियर बनाने के लिए किसी प्रतिष्ठित संस्थान से ट्रेनिंग लेना जरूरी होता है। प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों से संबंधित विस्तृत जानकारी इन वेबसाइटों से प्राप्त की जा सकती है-

www.fashionindia.net

www.glamourhunt.com

www.supermodele4u.com

www.benchmarkmodels.net

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi