Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कैसे बनाएँ करियर मरीन इंजीनियरिंग में?

मार्गदर्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें करियर
- जयंतीलाल भंडारी

ND
ND
मैं मरीन इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहता हूँ। कृपया मार्गदर्शन करें।

-चेतन परिहार, इंदौर।

मरीन इंजीनियरिंग यांत्रिक इंजीनियरिंग की ही एक शाखा है, जो नॉटिकल आर्किटेक्चर तथा विज्ञान से जुड़ी हुई है। मरीन इंजीनियरिंग में बीई इस क्षेत्र में करियर बनाने हेतु मूल योग्यता है। मरीन इंजीनियरिंग में बीई करने के लिए 12वीं की परीक्षा गणित, भौतिकी और रसायन शास्त्र में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करना आवश्यक है।

मरीन इंजीनियरिंग में बीई कोर्स करवाने वाले प्रमुख संस्थान ट्रेनिंग शिप, चाणक्य, मुंबई और मरीन इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, कोलकाता हैं। इन संस्थानों में प्रवेश आईआईटी-जेईई द्वारा होता है। प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत साक्षात्कार एवं ग्रुप डिस्कशन के साथ ही मेडिकल परीक्षण भी किया जाता है, जिसमें सफल होकर मरीन इंजीनियरिंग या नॉटिकल साइंस के बीई पाठ्यक्रम में दाखिला मिल जाएगा। इन संस्थानों से बीई इन मरीन इंजीनियरिंग करने के उपरांत सौ प्रतिशत प्लेसमेंट की ग्यारंटी होती है।

आईसीडब्ल्यूएआई ने हाल ही में कौन-सा नया सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ किया है?

-प्रदीप गोरे, लालबर्रा (बालाघाट)।

इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क्स एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीडब्ल्यूएआई) ने हाल ही में सर्टिफिकेट फॉर एकाउंट टेक्नीशियन (कैट) कोर्स प्रारंभ किया है। यह कोर्स किसी भी विषय से 12वीं उत्तीर्ण छात्र कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद जूनियर एकाउंटेंट के तौर पर रोजगार के चमकीले अवसर हैं।

कॉस्मेटोलॉजी में एमएससी पाठ्यक्रम देश के किस संस्थान में उपलब्ध है?

-गीतांजलि ठाकुर, सीहोर।

हैदराबाद स्थित अनूस इंटरनेशनल ब्यूटी स्कूल ने जवाहरलाल नेहरू तकनीकी विश्वविद्यालय के सहयोग से कॉस्मेटोलॉजी में एमएससी पाठ्यक्रम प्रारंभ किया है। 2 वर्ष की अवधि वाले इस पाठ्यक्रम में स्नातक उत्तीर्ण छात्र प्रवेश ले सकते हैं।

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से अभिनय कला में पीजी डिप्लोमा करने हेतु अधिकतम आयु सीमा क्या निर्धारित है।

-नाहीद खान, चिरमिरी (कोरिया)।

किसी भी विषय से स्नातक उत्तीर्ण छात्र राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा संचालित अभिनय कला के पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं। इस पाठ्यक्रम हेतु उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

साइबर कानून में पत्राचार के जरिए स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम किस संस्थान से किया जा सकता है?

-अश्विनी धुर्वे, सांकरा (महासमुंद)।

साइबर कानून में पत्राचार माध्यम से स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित करने वाले प्रमुख संस्थान इस प्रकार हैं- नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया, बेंगलुरू/ राष्ट्रीय विधि अध्ययन एवं अनुसंधान अकादमी, विधि विश्वविद्यालय, हैदराबाद/ सिम्बायोसिस सोसायटी लॉ कॉलेज, पुणे/ भारतीय सूचना और प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद आदि।

माइक्रो बायोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद रोजगार की क्या संभावनाएँ हैं?

-सुनील परमार, मुलताई (बैतूल)।

माइक्रो बायोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद शोध आधारित मेडिसिन जॉब जैसे हॉस्पिटल और पैथोलॉजिकल लैब, डायग्नोसिस सेंटर और डिसीज ट्रीटमेंट के क्षेत्र में काफी अवसर हैं। साथ ही फार्मास्युटिकल फूड, बेवरेज, बॉटलिंग इंडस्ट्री और होटल में भी माइक्रो बायोलॉजिस्ट के रूप में अवसर उपलब्ध हैं।

एस्ट्रोनॉमी विषय में उच्च अध्ययन कराने वाले प्रमुख संस्थान कौन-से हैं?

-शशिकांत साहू, गोटेगाँव (नरसिंहपुर)।

एस्ट्रोनॉमी में उच्च अध्ययन एवं रिसर्च हेतु इन संस्थानों से संपर्क करें : फिजिक्स रिसर्च लैबोरेटरी, अहमदाबाद/ नेशनल सेंटर फॉर रेडियो एस्ट्रोफिजिक्स, पुणे/ चेन्नाई विश्वविद्यालय, चेन्नई।

खुदरा व्यापार प्रबंधन में एमबीए पाठ्यक्रम मध्यप्रदेश के किस विश्वविद्यालय में उपलब्ध है?

-स्वाति कश्यप, इंदौर।

खुदरा व्यापार प्रबंधन में एमबीए पाठ्यक्रम देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर में उपलब्ध है।

भारतीय वनसेवा परीक्षा में बैठने हेतु उम्मीदवार की आयु सीमा क्या निर्धारित है?

-रजनीकांत महाजन, पाटन (जबलपुर)।

भारतीय वनसेवा परीक्षा में बैठने हेतु उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

दृष्टिहीन प्रतियोगी को आईएएस की परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र हल करने हेतु कितना अतिरिक्त समय दिया जाता है?

-दिनेश वर्मा, नीमच।

दृष्टिहीन प्रतियोगियों को आईएएस परीक्षा का प्रश्नपत्र हल करने हेतु आधे घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाता है।

बायोलॉजिकल रिसर्च प्रोजेक्ट्स तथा बायोलॉजी के क्षेत्र में हो रही नवीनतम खोजों की जानकारी प्रदान करने वाली किसी वेबसाइट का पता बताएँ।

-प्रियंका दिवाकर, बिलासपुर।

इस हेतु आप वेबसाइट www.biology-online.org पर लॉग ऑन करें।

सिनेमेटोग्राफी का प्रशिक्षण कहाँ से लिया जा सकता है?

-धीरेन्द्रसिंह, अकलोनी (भिंड)।

सिनेमेटोग्राफी का प्रशिक्षण देने वाले प्रमुख संस्थान हैं- फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, लॉ कॉलेज रोड, पुणे/ एलवी प्रसाद फिल्म एंड टीवी एकेडमी, चेन्नई/ द विस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म, टीवी एंड मीडिया आर्ट्‌स, मुंबई फिल्मसिटी, गोरेगाँव, मुंबई।

रूरल मैनेजमेंट का कोर्स कहाँ-कहाँ उपलब्ध है?

-वैभव पीतलिया, बैरसिया (भोपाल)।

रूरल मैनेजमेंट का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान हैं : इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट, आणंद, गुजरात/ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद/ नरसी मोनजी, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi